Top News

कोरोना के कुछ नए लक्षण आए सामने, इन नए तरीकों से भी हमला कर सकता है वायरस

कोराना वायरस के चलते पूरी दुनिया से कई नयी नयी खबरें सामने आ रही हैं। डाक्‍टरों की एक नयी खबर के अनुसार कोरोना वायरस का एक ओर लक्षण सामने आया है जिसके बारे में सुनकर आप आश्‍चर्य चकित हो जाऐगें। आपने अब तक जिन कोरोना के लक्षण के बारे में सुना है जैसे बुखार, खांसी, थकान, जुकाम, फ्लू आदि। लेकिन यूरोप के डाक्‍टरों के मुताबिक इस बीमारी का एक और नया लक्षण देखा गया है। कोरोना वायरस के इन आम लक्षणों के अलावा नयी रिपार्ट में बताया गया कि इस वायरस से पीडित व्‍यक्ति की सूघनें की क्षमता खत्‍म हो जाती है। साथ ही कोरोना के मरीजों के पैरों मे छोटे-छोटे घाव देखने को मिल रहे है। डॉक्‍टरों ने कहा कि कोरोनावायरस मरीजों के पैर में छोटे घाव देखे जा सकते हैं।

यह भी जरूर पड़े- हावर्ड रिपार्ट: नहीं बनी कोरोना वैक्सीन तो 2022 तक करना पड़ेगा सामाजिक दूरी का पालन

इस वायरस के पीडित व्‍यक्ति के पैरों की उंगलियों के बीच में या ऊपर या फिर तलवे में लाल और छोटे-छोटे गुलाबी रंग के कुछ घाव देखने को मिल रहे है, कोरोना ठीक होते ही यह घाव ठीक भी हो रहे हैं। इन घावों को ठीक करने के लिए अलग से उपचार की जरूरत नही पड़ी है। कोरोना के इलाज के साथ ही यह घाव ठीक हो रहे है।

यह भी जरूर पड़े- 3 ऐसे देश जो कोरोना से जंग जीतने में अब तक हुए सफल

स्‍पेन के डॉक्‍टरों का भी यही कहना है कि उन्‍होनें में यह लक्षण कोरोना के मरीजों में पाया है। वहीं दुनिया भर में अगर कोरोना मामलों की बात करें तो वर्ल्‍ड वाइड अब तक कुल 21,58,033 कोरोना संक्रमित मामलें देखने को मिल चुके हैं। जिनमें से अब तक 5,43,732 लोग इस बीमारी से रिकवर हो चुके हैं। वहीं इस खतरनाक वायरस से अब कुल 1,44,221 लोग अपनी जान गवा चुके हैं।

यह भी जरूर पड़े- कोरोना से लड़ने में चीन ने दिया भारत का साथ पडिए पूरी खबर
Share post: facebook twitter pinterest whatsapp