Top News

3 ऐसे देश जो कोरोना से जंग जीतने में अब तक हुए सफल

पूरी दुनिया इस वक्‍त कोरोनावायरस महामारी से जंग लड़ रही है, दुनिया भर में अगर कोरोना मामलों की बात करें तो वर्ल्‍ड वाइड अब तक कुल 21,58,033 कोरोना संक्रमित मामलें देखने को मिल चुके हैं। जिनमें से अब तक 5,43,732 लोग इस बीमारी से रिकवर हो चुके हैं। वहीं इस खतरनाक वायरस से अब कुल 1,44,221 लोग अपनी जान गवा चुके हैं।

यह भी जरूर पड़े- हावर्ड रिपार्ट: नहीं बनी कोरोना वैक्सीन तो 2022 तक करना पड़ेगा सामाजिक दूरी का पालन

दुनिया में शायद ही कोई ऐसा देश बचा है जहां यह बीमारी न पहुंची हो पर दुनिया में ऐसे भी देश हैं जिन्‍होंने इस महामारी से अब तक की जंग में जीत पाई है। आज हम बात करने वाले है ऐसे देशो की जो कोरोना मामले काफी हद तक रोकने में अब तक सफल हुए।

  1. ताईवान

चीन का पड़ोसी देश होने के वाबजूद भी यह देश कोरोना को रोकने में सफल रहा है यहां कोरोना के सिर्फ 395 केस हैं जिनमें  से अब तक कुल 6 लोगों की मौत हुई है, और 155 लोगोंं को  रिकवर कर लिया गया है।

बिना लॉकडाउन जैसी प्रकिया किए बिना ही यह देश कोरोना जैसी बीमारी को रोकने में सफल  रहा। अब सवाल यह उठता है कि चीन का पडौसी देश होने के वाबजूद भी यह देश कोरोना को रोकने में सफल कैसे रहा।

यह भी जरूर पड़े-आरोग्य  सेतु बना कम समय में सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला ऐप तोड़ा पोकेमॉन गो का रिकार्ड

और उसका जबाव यह है कि यहां कि सरकार ने बहुत ही जल्‍दी कोरोना को लेकर प्रतिक्रिया दी, चीन में उत्‍पन्‍न हुए कोरोना वायरस का सुनते ही ताईवान सरकार ने बाहर से आए लोगो की टेस्टिंग चालू कर दी तथा दिसंबर माह में ही वाहर के सभी ट्रैवलफ्लाइट बैन कर दिए ताकि यह वायरस अंदर ही न  आ सके।

  1. साउथ कोरीया

ताईवान की तुलना में साउथ कोरिया में इतने कम मामले देखने को नहीं मिले पर अभी की संख्‍या देखी जाए तो कह सकते है साउथ कोरीया उन देशों में से है जहां कोरोना के मामले कम हुए है। और साउथ कोरीया सरकार चुनाव जैसी प्रकिया भी करवा रही है इससे आप अंदाजा लगा सकते है कि साउथ कोरिया कोरोना से जंग जीतने में सफल हो चुका है।

यह भी जरूर पड़े- लॉकडाउन 2.0 की 7 खास बातें जिनके बारे में विस्तार से जानना आवश्यक है।

साउथ कोरिया सरकार ने कोरोना वायरस बीमारी से लड़ने के लिए कई मोबाइल एैपस् का सहारा लिया जिनमें हर एक नागरिक का रजिस्‍टर करना अनिवार्य था। इन एप्‍स ने कोराना के मरीजो का टेस्‍ट किया और यह काफी हद तक कोरोना से जंग जीतने में सफल रहे।

  1. जर्मनी

जर्मनी उन देशों में से है जहां कोरोना मामलों की संख्‍या बहुत बड़ने लगी थी, उसके बाद भी यह देश कोरोना में मामलों को रोकने में सफल रहा है इसके पीछे के कारण की बात करें तो यहां सरकार ने एक बहुत बड़े लेवल पर कोरोना की टैस्टिंग कराई और उनका इलाज भी बहुत ही जल्‍दी कराया गया जिससे कोरोना पीडितों की संख्‍या में गिरावट आई और यह देश कोरोना से लड़ने में सफल रहा। रिसर्च के तौर पर यह दुनिया की दूसरा सबसे सु‍रक्षित देश है जहां कोरोना के मामले आगे देखने को नहीं मिलेगें।

यह भी जरूर पड़े- कोरोना से लड़ने में चीन ने दिया भारत का साथ पडिए पूरी खबर

यह दुनिया के ऐसे 3 देश है जहां कोरोना का खतरा सबसे ज्‍यादा देखने को मिल सकता था। पर यहां कि सरकार कोरोना से लड़ने में अब तक सफल हो पायी है। वहीं भारत में कोरोना मामलों की बात करें तो  भारत में अब तक कोरोना के 13,387 मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें से 1749 लोग इस बीमारी से रिकवर कर लिए गए हैं तथा अब इस बीमारी से 437 अपनी जान गवा चुके हैं।

यह भी जरूर पड़े- सावधान !! अब पिज़्ज़ा खाने से हो सकता है कोरोना वायरस।
Share post: facebook twitter pinterest whatsapp