प्रसिद्ध चिपसेट निर्माता कंपनी क्वॉलकॉम ने 17 मार्च को नया मोबाइल प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 7+ Gen 2 (Snapdragon 7+Gen2) को लॉन्च किया है। स्नैपड्रैगन 7+ Gen 2 एक मिडरेंज स्मार्टफोन चिपसेट है। इसके अलावा स्नैपड्रैगन 7-series का नया चिपसेट है।

credit: google
Snapdragon 7+Gen2 है बैटरी सेवर
गौरतलब है कि Snapdragon 7 Gen 1 को पिछले साल लॉन्च किया गया है। स्नैपड्रैगन 7+ Gen 2 प्रोसेसर पहले के मुकाबले 50% तेज है और 13 फीसदी अधिक बैटरी बचाने वाला है। स्नैपड्रैगन 7+ Gen 2 के साथ गेमिंग पर काफी ध्यान दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Best Smartwatches Under Rs 1500 That Will Suit your Wrist the Most!!
ऑटो वेरिएबल रेट शैडिंग का सपोर्ट
स्नैपड्रैगन 7+ Gen 2 में 200 मेगापिक्सल तक के कैमरे का सपोर्ट है। इसके साथ गेमिंग के लिए ऑटो वेरिएबल रेट शैडिंग (VRS) का भी सपोर्ट है। इसमें क्वॉलकॉम के aptX लॉसलेस कोडेक का सपोर्ट है।

credit: google
Redmi और Realme का साथ
- AI को भी पहले के मुकाबले 40 फीसदी बेहतर बनाया गया है। Snapdragon 7+ Gen 2 चिपसेट के साथ Redmi और Realme के फोन अगले महीने तक लॉन्च हो सकते हैं।

credit: google
Snapdragon 7+ Gen 2 की फीचर्स
Snapdragon 7+ Gen 2 को लेकर कंपनी का दावा है कि इस मिडरेंज चिपसेट में स्नैपड्रैगन 8-series चिपसेट के फीचर्स को लाने की कोशिश की गई है। नए प्रोसेसर के साथ 2.91GHz तक की क्लॉक स्पीड मिलेगी।
यह भी पढ़ें: IQOO Z7 5G की लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने बताई कीमत, Dimensity 920 प्रोसेसर है शामिल
4G/5G दोनों नेटवर्क को सपोर्ट
इसके अलावा यह चिपसेट लो लाइट में भी 30 अच्छी तस्वीरें क्लिक कर सकेगा। Snapdragon 7+ Gen 2 के साथ डुअल सिम एक्टिव (DSDA) का सपोर्ट है जो कि 5G और 4G दोनों नेटवर्क के लिए है। इसके साथ 4.4Gbps तक की डाउनलोडिंग स्पीड का दावा किया गया है। इसमें Wi-Fi 6 मिलेगा।