Top News

Shivraj Singh Chouhan ने किया कमलनाथ पर वार, कहा- कमलनाथ ने झूट के सहारे ही चुनाव लड़ा है

Shivraj Singh Chouhan

विधानसभा चुनाव सर पर है और ऐसे मे प्रदेश मे सियासत को लेकर एक बार फिर जंग देखने को मिल रही है। मुख्यमंत्री Shivraj Singh Chouhan और उप मुख्यमंत्री कमल नाथ के बिच ताना शाही का माहौल बना हुआ है। दोनो एक दूसरे से सवाल जवाब करते नज़र आ रहे है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने पूर्व सीएम पर सवाल उठाते हुए कहा- कमल नाथ ने अपने कार्यकाल मे महिलाओ के हित के लिए के लिए क्या किया ?

CM Shivraj Singh Chouhan ने किए कमलनाथ से सवाल

Shivraj Singh Chouhan ने स्मार्ट सिटी मे वृक्षारोपण के दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ पर तंज कसते हुए सवाल किया। शिवराज ने कहा कि – झूठ के सहारे कमलनाथ बेचारे। कमलनाथ ने पिछली बार भी झूट के सहारे ही चुनाव लड़ा।

Shivraj Singh Chouhan

credit: google

वचन देकर उसे पूरा नहीं किया, और अब एक बार फिर वचन पत्र के रूप में नया झूठ पत्र बनाने का अभियान चला रहे हैं। आपने वादा किया था कि बजट में महिलाओ के लिए 40% का प्रावधान रखेंगे। लेकिन उसका क्या हुआ? आपने अपने पुराने वचन ही नहीं पूरे किए।

Also read: Happy Birthday CM Shivraj Singh Chouhan: लाडली लक्ष्मी से लाडली बहन तक चलाई योजना

सीएम शिवराज ने कमलनाथ द्वारा जनता से किए गए वादो को याद दिलाते हुए ताना कसा। उनका कहना था कि कमलनाथ ने जनता से किए अपने पुराने वादे अब तक पूरे नहीं किए, और अब चुनाव जितने के लिए और वादे कर रहे हैं।

कमलनाथ ने दिया शिवराज को करारा जवाब

शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कमलनाथ पर उनके किए वादों के नाम पर जो वार किया उसके जवाब में कमलनाथ ने भी शिवराज सिंह चौहान को अपने घेरे में लिया।

Shivraj Singh Chouhan

credit: google

कमलनाथ ने सीएम को जवाब देते हुए कहा कि – महिलाओ के हित की बात आप ना करे तो ही अच्छा होगा। आपने मध्यप्रदेश को महिलाओ के अत्याचार के मामले मे पूरे देश मे पहला स्थान दिलाया।

इसके बाद आप किस मुह से महिलाओ के हित की बात कर रहे हैं। आपने अब तक आपने घोषणा पत्र मे महिलाओ से किया कोई वादा पूरा नहीं किया।

Shivraj Singh Chouhan

credit: google

कमलनाथ ने कॉंग्रेस के प्रदर्शन पर बात करते हुए शिवराज सिंह चौहान को जवाब दिया कि रही बात कॉंग्रेस के राज भवन में प्रदर्शन पर आपके सवाल की तो आप समझ जाइए कि विधानसभा मे चर्चा करने से आपकी सरकार भागती हैं। किसानो का मुद्दा उठाने पर आपकी सरकारी व्दारा असंवेधानिक तरीके से जीतू पटवारी को सस्पेंड किया जाता हैं।

Shivraj Singh Chouhan

credit: google

कमलनाथ ने कहा आपकी इन्हीं नीतियों के चलते कॉंग्रेस प्रदर्शन करती रहेगी। जनता के सामने आपका सच लाकर रहेगी। आपकी सरकार विधानसभा में अपनी मनमानी कर सकती हैं, लेकिन जनता को चुप नहीं करा सकती हैं।

Also read: Shivraj Singh Makes a Controversial Statement About Modi! Don’t miss this…

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp