Uncategorized

Redmi ने लॉन्च किया कम कीमत में 50MP का दमदार मोबाइल, तगड़े स्पेसिफिकेशन के साथ मिलेगी बड़ी बैटरी

Redmi

Redmi: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों की बात की जाए और उसमें रेडमी का नाम ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता क्योंकि जिस तरह से पिछले कुछ सालों के अंदर रेडमी कंपनी ने हाई फीचर्स वाले मोबाइल लॉन्च की है उसे देखते हुए लोगों के दिलों पर यह कंपनी राज करने लगी है लेकिन आपको बता दें कि कई लोग ऐसे होते हैं जो मीडियम रेंज के मोबाइल को आसानी से नहीं खरीद पाते इसीलिए रेडमी ने अब अपना एक और कम कीमत का बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है जिसे गरीब लोग आसानी से खरीद सकते हैं।

आपको बता दें कि Redmi जोकि शाओमी कंपनी का ही सब-ब्रांड है उसने हाल ही में अपना एक नया मोबाइल ग्लोबल लॉन्च कर दिया है लेकिन फिलहाल यह मोबाइल भारत में तो लॉन्च नहीं हुआ है लेकिन बहुत जल्द यह मोबाइल भारत में भी लॉन्च हो जाएगा वहीं आपको बता दें कि आज हम आपको जिस मोबाइल के बारे में जानकारी दे रहे हैं वह रेडमी कंपनी की तरफ से आने वाला रेडमी 12C मोबाइल है।

रेडमी 12C के स्पेसिफिकेशन्स (Redmi 12C Specifications)

Redmi

Credit: Google

  • रैम:- इस मोबाइल में 4GB रैम दी गई है।
  • इंटरनल स्टोरेज:- इसी के साथ इस मोबाइल में 64 जीबी का इंटरनल स्टोरेज भी दिया गया है।
  • डिस्पले:- रेडमी 12C में 6.71 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है।
  • रियल कैमरा:- इस मोबाइल में 50 मेगापिक्सल का रियल कैमरा दिया गया है।
  • फ्रंट कैमरा:- इसके साथ इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी लगाया गया है।
  • बैटरी:- रेडमी 12C में 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी जाती है।
  • प्रोसेसर:- यह फ़ोन मीडियाटेक हेलिओ G85 प्रोसेसर के साथ आता है।
  • ब्राइटनेस:- इस फोन की हाईएस्ट ब्राइटनेस 500 निट्स है।

रेडमी 12C के फीचर्स (Redmi 12C Features)

  • यह मोबाइल एंड्राइड 12 पर बेस्ड है जो MIUI पर काम करता है।
  • यह फोन 4G, 3G और 2G नेटवर्क को सपोर्ट करता है।
  • रेडमी 12C में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ कई दूसरे सेंसर भी दिए गए है।
  • यह मोबाइल चार अलग-अलग कलर में उपलब्ध रहेगा।
  • इस मोबाइल में 10 वाट का चार्जर भी दिया जाता है।

रेडमी 12C की कीमत और लॉन्च डेट (Redmi 12C Price & Launch Date)

Redmi

Credit: Google

यह भी पढ़े: IPhone का यह मोबाइल मिलेगा आधे से भी कम दाम में, जान लीजिए कैसे लें यह डिस्काउंट, बार-बार नहीं मिलता है ऐसा मौका

रेडमी में वर्तमान समय में अपना नया मोबाइल Redmi 12C को इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया है वही आपको बता दें इंडोनेशिया में इस मोबाइल के तीन वेरिएंट को लॉन्च किया गया है जिसमें इसके बेस वैरीअंट 3GB + 32GB की कीमत Rp 1,399,000 रखी गई है जोकि भारतीय रुपयों के अनुसार ₹7500 होते हैं वहीं इसके दूसरे वेरिएंट 4G + 64GB वेरिएंट की कीमत Rp 1,599,000 गई रखी गई है जो भारतीय रुपयों के अनुसार ₹8500 होते हैं।

इस मोबाइल की टॉप वेरिएंट 4GB + 128GB की कीमत इंडोनेशिया में Rp 1,799,000 रखी गई है जो कि भारतीय रुपयों के अनुसार ₹9,500 होते है वही भारत में भी यह मोबाइल कुछ ही महीनों के अंदर लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पढ़े: Spotify Introduces New Features; Available For Android And iOS

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp