Trending

Bageshwar Dham: धीरेन्द्र शास्त्री को आयुर्वेदाचर्या ने दिया चैलेंज कहा – मेरी पर्ची निकल ली तो दूँगा एक Crore का इनाम।

Bageshwar Dham

Bageshwar Dham: डॉ प्रकाश टाटा ने धीरेन्द्र शास्त्री पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा – धीरेन्द्र शास्त्री को अगर सच में कोई सिद्धि प्राप्त है तो वह मेरे द्वारा लिखी पर्ची में बताये क्या लिखा है, और अगर ये सच होता है तो मैं उन्हें 1 Crore रुपये दूँगा।

Bageshwar Dham:आयुर्वेदाचर्या डॉ प्रकाश टाटा ने क्या कहा ?

Bageshwar Dham

Source – Google

Bageshwar Dham: छत्तरपुर जिले के Bageshwar Dham के कथावाचक धीरेन्द्र शास्त्री को छिंदवाड़ा के एक आयुर्वेदाचर्या डॉ प्रकाश टाटा ने खुले चैलेंज किया है। उन्होंने चैलेंज करते हुए कहा की धीरेन्द्र शास्त्री के द्वारा जो पर्ची में मन की बात लिखने का दावा किया जा रहा है। वो सब पूरी तरह से गलत है, और अगर ये सिद्ध कर दिया जाता है तो वह 1 Crore रुपये उन्हें देंगे|

Bageshwar Dham

Source – Google

दरअसल डॉक्टर टाटा ने छिंदवाड़ा के सिल्वर शाइन होटल में पत्रकारो के सामने प्रेस कांफ्रेंस किया और यह बड़ा दावा करते हुए कहा कि पंडित धीरेन्द्र शास्त्री को अगर सच में कोई सिद्धि प्राप्त है तो वह मेरे द्वारा लिखी पर्ची में बताए क्या लिखा है, अगर यह सच हुआ तो मैं उन्हें एक करोड़ रुपये दूंगा, हां अगर वह नहीं दे पाए तो उन्हें मुझे 11 लाख रुपये देना पड़ेगा।

Bageshwar Dham

Source – Google

उन्होंने यह भी कहा कि यह खुला चैलेंज केवल पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ही नहीं बल्कि देश भर में फैले सभी पर्ची बाबाओं के लिए है और वह भी किसी भी धर्म के क्यों ना हों।

डॉ प्रकाश टाटा ने कहा ये सब ढोंग कर रहे हैं

Bageshwar Dham

Source – Google

Bageshwar Dham: उन्होंने इन सभी बातों को दिखावा या ढोंग बताया, और कहा ऐसी कोई सिद्धि होती ही नहीं है। दुनिया में कोई भगवान नहीं है। ये सब सेटिंग का माध्यम है और सिर्फ पैसा कमाने का एक साधन है। मुझे भी अगर गाँव मे बैठा दिया जाए तो मैं भी इस तरह का दिखावा कर सकता हूं, और लाखों लोगों की भीड़ इकठ्ठा कर सकता हूं।

ये भी पढ़े: Odisha में पकड़ा गया ‘जासूस’ कबूतर ‘Spy’ Pigeon जिसके पैर में लगे उपकरण

Bageshwar Dham

Source – Google

उन्होंने कहा मैं धर्म में पूरी आस्था रखता हूं, लेकिन ये लोग जो कुछ कर रहे हैं ये ढोंग है और केवल पैसा कमाने का सरल तरीका।बता दें कि सोमवार को होटल सिल्वर साइन मे आयुर्वेदाचर्या प्रकाश टाटा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया, जिसमें डॉ टाटा यह दावा करते हैं कि उनके आयुर्वेद के उपचार से कई लोग ठीक हो चुके हैं, फिलहाल उन्होंने अब Bageshwar Dham पर सीधा आरोप लगाया और जिसके वजह से वो सुर्खियों में भी आ गए हैं।

ये भी पढ़े: Bharat Matrimony के Holi वीडियो पर ऑनलाइन भारी बहस छिड़ी हुई है

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp