Sell Old coins and notes: कई लोगों को पुराने सिक्के और नोट जमा करने का शौक होता है। लेकिन आपको बता दें कि आपका यह शौक आपको लखपति या करोड़पति बना सकता है। जी हां आपने सही सुना। अगर आपने बहुत ही ज्यादा पुराने सिक्के (Old coins and notes) जमा कर रखें हैं तो इन्हें बेचकर लाखों रुपये कमा सकते हैं।
आप ऐसे कई लोगों से कभी न कभी तो मिले ही होंगे, जो कुछ न कुछ चीजें जमा करते हैं? दरअसल, कई ऐसे लोग होते हैं जो कई एंटीक (Antique) चीजें या किसी खास चीज का कलेक्शन रखते हैं ये उनका शौक होता है। जैसे- पुरानी करेंसी फिर चाहे वो सिक्के हों या फिर नोट (Old coins and notes)।

यही नहीं, इन पुराने पैसों (Old coins and notes) की बाजार में अच्छी-खासी कीमत भी मिल जाती है। ऐसे में अगर आप भी पुराने सिक्के या नोट इकट्ठे करते हैं, तो आप इन्हें बेचकर अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हैं। ऐसे में अगर आप सोच रहे हैं कि आप इन पैसों (Old coins and notes) को बेच सकते हैं या नहीं और कैसे बेच सकते हैं? तो इसका जवाब है हां आप इन्हें बेच सकते हैं और वो भी ऑनलाइन। तो चलिए जानते हैं इसका तरीका क्या है। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं…।
दरअसल, अगर आपके पास पुराना 500 रुपये का नोट है, तो आप इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं। हां वही नोट, जो नोटबंदी के समय बंद हो गया। बस इस 500 रुपये के नोट पर सीरियल नंबर दो बार प्रिंट हुआ हो या फिर 500 रुपये के नोट का किनारा बाहर निकला हो। ऐसे नोट के आप हजारों रुपये कमा सकते हैं।
पुराने सिक्के-नोट बेचने का तरीका:-
Sell Old coins and notes:-
स्टेप 1:
- आप भी अगर पुराने सिक्के या नोट इकट्ठे करते हैं, तो आप इन्हें सेल करके अच्छी कमाई कर सकते हैं
आप इनको बेचने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का सहारा ले सकते हैं। - इसके लिए आपको पहले Ebay और Olax जैसी एप या इनकी वेबसाइट्स पर जाना है।

स्टेप 2:
- एप या वेबसाइट पर जाने के बाद आपको यहां ईमेल आईडी या अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन कर लेना है।
- लॉगिन करने के बाद आपको प्रोडक्ट कैटेगरी में जाकर कॉइन सेल वाले सेक्शन में जाना है।
- यहां पर आपको अपने सिक्के या नोट की जानकारी देनी है।
स्टेप 3:
- यहां पर अपने सिक्कों और नोट की कुछ तस्वीरें अपलोड करें।
- फिर इनके बारे में जानकारी दें और आप कितने में इन्हें बेचना चाहते हैं वो अमाउंट भरें।
- इसके बाद फिर जैसे-जैसे लोग आपके सिक्कों या नोट में रूचि लेंगे, तो वो आपसे संपर्क करेंगे और फिर आप इन्हें बेच सकते हैं।