Top News

झाड़ू पर लग जाए पैर तो बिना रुके करें ये उपाय, वरना हो जाएंगे ठन-ठन गोपाल

Broom

Vastu Tips: हर घर में घर की साफ-सफाई के लिए झाड़ू (Broom) का इस्तेमाल किया जाता है। हिंदू धर्म में झाड़ू को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है। ऐसे में ज्योतिष शास्त्र में Broom से जुड़ी की मान्यताओं के बारे में बताया गया है। अगर इन बातों को जरा भी नजरअंदाज किया जाए तो व्यक्ति को गरीब या कंगाल होने में जरा भी देर नहीं लगती है।

झाड़ू खरीदने के दिन से लेकर पुरानी झाड़ू के साथ क्या किया जाना चाहिए, उसे कहां रखा जाना चाहिए आदि बातों को ध्यान रखने से व्यक्ति को धनवान बनने में भी देर नहीं लगेगी। आइए जानते हैं कि अगर गलती से Broom पर पैर लग जाए तो क्या करना चाहिए।

Broom

credit: google

झाड़ू पर पैर

वास्तु शास्त्र में झाड़ू को लेकर कई नियमों के बारे में बात की गई है। कई बार जाने-अनजाने में व्यक्ति से झाड़ू पर पैर लग जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं ऐसे में क्या करें। Broom पर पैर लगना मां लक्ष्मी का अपमान है। इस वजह से व्यक्ति को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। अगर आपसे भी कभी ऐसा होता है, तो झाड़ू को हाथ से छूकर माथे पर लगाएं और मां लक्ष्मी से अपनी इस गलती के लिए माफी मांगे।

अपशगुन

झाड़ू को कभी भी खड़ी न रखें। वास्तु में कहा गया है कि इसे हमेशा लिटाकर रखा चाहिए। कहते हैं कि खड़ी झाड़ू अपशगुन मानी गई है इसकी वजह से आपको मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है। घर में कभी भी टूटी Broom का प्रयोग न करें। झाड़ू के टूटने या खराब होने पर इसे तुरंत बदल लें। इसके साथ ही, इस बात का ध्यान रखें कि शुक्रवार और गुरुवार के दिन झाड़ू बाहर न फेंके।

धन हानि

रात में कभी भी Broom न लगाएं। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको धन संबंधी समस्याओं से जुझना पड़ सकता है। झाड़ू को अगर दक्षिण-पश्चिम या दक्षिण दिशा में रखेंगे तो जीवन में कभी भी धन हानि नहीं होगी और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी। झाड़ू को कभी भी अलमारी या तिजोरी के पीछे सटाकर नहीं रखना चाहिए। ऐसा करना भी धन हानि होती है।

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ धार्मिक मान्यताओं और ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि Stackumbrella.In किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp