Top News

RPSC paper leak case: गहलोत सरकार ने पेपर लीक के मास्टरमांइड की कोचिंग पर चलाया बुलडोजर

RPSC

राजस्थान में हुए RPSC पेपर को लीक करने वाले आरोपी के खिलाफ विकास प्राधिकरण अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश की सरकार की तरह ही कार्रवाई की हैं। जयपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने JCB को ले जाकर गोपालपुरा बायपास क्षेत्र में एक इमारत के कुछ हिस्से को गिराने के लिए पहुंच गए। अधिकारियों का कहना हैं कि ये इमारत अवैध रूप से बनाई गई है। पुलिस और अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई को योगी आदित्यनाथ की पहचान बताई जा रही हैं।

RPSC

credit: google.com

अपराधियों को सबक सिखाने के लिए चलाया बुलडोजर

RSPC

credit: google.com

मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों को सबक सिखाने के लिए यह कार्रवाई शुरू कराई थी। इसके बाद से ही उत्तर प्रदेश से निकला यह बुलडोजर अब मध्य प्रदेश की यात्रा करते हुए राजस्थान भी पहुंच गया है। राजस्थान में RPSC का पेपर लीक करने वाले मास्टरमाइण्ड भूपेंद्र सारण और सुरेश ढाका की जयपुर स्थित कोचिंग अधिगम पर जेडीए का बुलडोजर चला दिया है। इस कार्रवाई के दौरान घटना स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। साथ ही यह कार्रवाई अब बुलडोजर कार्रवाी के नाम से उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहचान बन चुकी हैं।

ये भी पढ़े: Pravasi Bharatiya Sammelan 2023: इंदौर में हो रहें 17वें भारतीय प्रवासी सम्मेलन में आज नरेंद्र मोदी करेंगे शिरकत!

शिक्षक भर्ती परीक्षा RPSC का पेपर लीक करने वाले आरोपी बिल्डिंग में चला रहे थे, कोचिंग

RSPC

credit: google.com

शिक्षक भर्ती परीक्षा RPSC को पेपर लीक करने वाले मुख्य आरोपी भूपेंद्र सारण और सुरेश ढाका को और 4 कोचिंग संचालकों को जेडीए ने धारा 32 और 72 के तहत एक नोटिस जारी किया थे। कि आपकी विल्डिंग अवैध निर्माण और अतिक्रमणों में आती जिसका उन्होंने जबाव मांगा था। और जवाब को पेश करने के लिए 8 जनवरी 2023 तकका समय दिया गया था। खास बात यह रही कि शनिवार को उनके लिए नोटिस जारी किया गया था और रविवार तक जवाब पेश करने का समय दिया गया। और फिर से सुबह रविवार को लीगल नोटिस जारी कर विल्डिंग से सामान हटाने के लिए भी कहा गया था।

RSPC

credit: google.com

ये भी पढ़े: Brazil Riots: लूला डी सिल्वा से चुनाव हारकर भड़के बाल्सानरो समर्थक,

Also Read: Mega Millions Jackpot Raises $1.1 Billion After No Winner Announced

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp