RBI MPC Meet 2024 आरबीआई गर्वनर ने अगस्त में हुए एमपीसी बैठक के फैसलों का एलान किया है। इस बैठक में रेपो रेट को स्थिर रखने का फैसला लिया गया। इसके अलावा जीडीपी ग्रोथ के अनुमानों में भी बदलवा किया है। महंगाई दर और यूपीआई को लेकर भी एमपीसी बैठक में फैसले हुए हैं। आइए इस आर्टिकल में आरबीआई एमपीसी मीटिंग के हाईलाइट्स के बारे में जानते हैं।
RBI Monetary Policy 2024: यूपीआई से पेमेंट पर चार्ज नहीं
यूपीआई के उलट डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से टैक्स का पेमेंट करने पर अतिरिक्त चार्ज लगता है। केंद्रीय बैंक लगातार यूपीआई पेमेंट को अट्रैक्टिव बनाने की कोशिश कर रहा है। पिछले साल दिसंबर में केंद्रीय बैंक कुछ खास तरह के पेमेंट्स के लिए यूपीआई की लिमिट बढ़ा दी थी। इनमें हॉस्पिटल और एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन को किया जाने वाला पेमेंट भी शामिल था। इन संस्थानों को पेमेंट के लिए यूपीआई की लिमिट बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई थी।
RBI Monetary Policy 2024: घरेलू खपत में इजाफा
शक्तिकांत दास ने कहा कि शहरी खपत मजबूत होने से घरेलू ग्रोथ बढ़ी है। कीमतों की स्थिरता के बिना ग्रोथ टिकना मुश्किल होता है। मौजूदा ग्लोबल ग्रोथ आउटलुक पॉजिटिव नजर आ रहे हैं। हालांकि, मध्यम अवधि के लिहाज से ग्लोबल ग्रोथ आउटलुक चुनौतीपूर्ण है। यह भी कहा कि डिमांड होने पर मैन्युफैक्चरिंग गतिविधियों में तेज आई है। कृषि गतिविधियों में सुधार दिख रहा है। निजी निवेश में तेजी के संकेत मिल रहे हैं।
RBI MPC Meet 2024 Live: एक्सपर्ट कमेंट
रिसर्जेंट इंडिया के प्रबंध निदेशक ज्योति प्रकाश गादिया के अनुसार RBI ने कृषि उत्पादन(RBI MPC Meet 2024) पर असर डालने वाले असमान मानसून और खाद्य पदार्थों की कीमतों में स्थिरता से उत्पन्न चिंताओं के कारण रेपो दर को अपरिवर्तित रखने का फैसला किया है। इसके अलावा, भू-राजनीतिक संकट के नए आयाम प्राप्त करने से संबंधित मुद्दों ने भी मुद्रास्फीति पर स्पष्ट नियंत्रण के बावजूद इस स्तर पर यथास्थिति बनाए रखने के पक्ष में भारी दबाव डाला है।
RBI MPC Meet 2024: दूध के कीमतों की होगी समीक्षा
शक्तिकांत दास ने कहा कि दूध कीमतों में बढ़ोतरी के असर की समीक्षा होगी। मोबाइल टैरिफ बढ़ोतरी के असर की समीक्षा की जाएगी। कृषि गतिविधियों में सुधार दिख रहा है। नए रिटेल महंगाई दर (New Retail Inflation Rate) के आंकड़े की गणना में खाने पीने की चीजों के वेटेज ( Food Items Weightage) में कटौती की जा सकती है। जिससे महंगाई दर में आने वाली तेजी को रोका जा सके।
RBI MPC Meet 2024: कोर महंगाई घटाने पर दिया जाएगा ध्यान
आरबीआई गवर्नर ने एमपीसी बैठक के फैसलों का एलान करते वक्त कहा कि दूध और मोबाइल टैरिफ बढ़ोतरी का क्या प्रभाव पड़ा इसकी समीक्षा की जाएगी। आरबीआई बढ़ती खाद्य महंगाई को नजरअंदाज नहीं कर सकती है। महंगाई को कंट्रोल करने के लिए आरबीआई का रुख सतर्क है।
RBI MPC Meet 2024: रेपो रेट स्थिर
आरबीआई गवर्नर ने बताया कि 4:2 रेश्यो के मतदान से समिति ने रेपो रेट को स्थिर रखने का फैसला लिया है। रेपो रेट 6.5 फीसदी पर स्थिर है।
Also Read: Zeiss ऑप्टिक्स और पावरफुल प्रोसेसर के साथ Vivo V40 series भारत में लॉन्च; जानिए इसकी कीमत और फीचर्स