News

राशन कार्ड धारको को मिलेगा 500 रुपये से भी कम में Cylinder, देखे पुरा विवरण

gas cylinder

केंद्र सरकार की तरफ से बीते पिछले दिनों में घरेलू गैस cylinder का मूल्य कम करने के बाद राशन कार्ड धारकों को सरकार से सौगात मिल रही हैं। केंद्र सरकार की ओर से गैस स‍िलेंडर की कीमत में 200 रुपये कम किये जाने के बाद गोवा सरकार ने भी कर दिया है बड़ा ऐलान। राज्‍य सरकार की ओर से की गई घोषणा के बाद अंत्‍योदय अन्‍न योजना के कार्ड धारकों को स‍िलेंडर 428 रुपये में प्राप्त हो सकता हैं।

Cylinder

Credit – Google

सब्सिडी का फायदा इन राज्य के परिवार को मिलेगा

आपकी जानकारी के लिए बता दे की केंद्र सरकार की ओर से 200 रुपये की सब्‍स‍िडी उज्‍ज्‍वला योजना के लाभार्थ‍ियों को दी जा रही है। इसके अलावा अब गोवा सरकार की तरफ से भी अंत्‍योदय अन्‍न योजना के राशन कार्ड धारकों के लिए प्रति माह 275 रुपये अतिरिक्त देने की घोषणा भी कर दिया है।

Cylinder

बता दे राज्‍य में 11,000 से ज्‍यादा लोगों के पास यह अंत्योदय कार्ड उपलब्ध है। ऐसे कार्ड धारकों को 200 रुपये की सब्‍सिडी उज्‍ज्‍वला योजना के तहत और 275 रुपये की सब्‍सिडी गोवा सरकार की ओर से मिल सकती है। कुल म‍िलाकर राशन कार्ड धारकों को 475 रुपये तक की सब्सिडी प्रदान की जा सकती है।

अंत्‍योदय अन्‍न योजना के कार्ड धारकों को गैस cylinder पर अब मिल सकेगी इतनी सब्सिडी

आपकी जानकारी के लिए बता दे दरअसल, गोवा के मुख्यमंत्री श्री प्रमोद सावंत और केंद्रीय मंत्री श्री शिरपद वाई नाइक जी ने पणजी में एलपीजी gas cylinder रिफिलिंग के लिए ‘मुख्यमंत्री वित्तीय सहायता योजना’ की शुरुआत की है|
इस योजना के तहत राज्‍य के अंत्‍योदय अन्‍न योजना के कार्ड धारकों को गैस स‍िलेंडर पर राज्‍य सरकार की ओर से 275 रुपये की सब्‍स‍िडी दी जाएगी। इस मौके पर गोवा के सीएम ने कहा, ‘पीएम मोदी ने पहले एलपीजी सिलेंडर के लिए 200 रुपये की सब्सिडी देने की घोषणा की थी। इससे कई परिवारों को लाभ मिलने वाला है।

Cylinder

जानिए कैसे प्राप्त होगा 428 रुपये में गैस स‍िलेंडर

प्राप्त जानकारी अनुसार आपको बतादे अंत्योदय अन्‍न योजना कई गरीब परिवारों की कई समान्या अवश्यकताओ को पूरा करती है। रक्षाबंधन के मौके पर गैस cylinder की कीमत में 200 रुपये की कटौती करने के बाद पणजी में 14.2 क‍िलो वाला गैस स‍िलेंडर 903 रुपये का हो गया है. वहीं, साउथ गोवा में गैस स‍िलेंडर की कीमत 917 रुपये हो गई है।
यद‍ि इस तरह देखें तो 903 रुपये के ह‍िसाब से गैस स‍िलेंडर की कीमत में 200 रुपये उज्‍ज्‍वला योजना की और 275 रुपये सरकार की सब्‍स‍िडी म‍िलने के बाद गैस cylinder की कीमत कम होकर 428 रुपये रह सकती है।

Also read – सलमान खान की ‘Tiger 3’ का पोस्टर आया सामने, जाने कब होगी मूवी रीलीज़

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp