News

Lok Sabha Election 2024: पहले चरण की 102 सीटों पर चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन; 19 अप्रैल को होगा मतदान

Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024 Phase 1: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग 19 अप्रैल को होनी है. पहले चरण में 21 राज्‍यों की 102 सीटों पर चुनाव होगा. चुनाव के लिए प्रचार के लिए आज यानी 17 अप्रैल को आखिरी दिन है. चुनाव आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक आज शाम से सार्वजनिक सभा या जुलूस जैसे कई कार्यक्रमों पर रोक लग जाएगी. बता दें कि लोक सभा चुनाव 6 चरणों में संपन्‍न किया जाएगा. 4 जून को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे. आइए आपको बताते हैं कि पहले चरण में किन राज्‍यों में मतदान डाले जाएंगे और वोटिंग टाइम क्‍या रहेगा.

कितने बजे शुरू होगी वोटिंग(Lok Sabha Election 2024)

19 अप्रैल को वोटिंग टाइम सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगी(Lok Sabha Election 2024). लेकिन 5 बजे तक जो लोग लाइन में लगे हुए थे, लेकिन उनका वोट देने का नंबर नहीं आ पाया, ऐसे लोगों के लिए एक घंटे का अतिरिक्‍त समय रहेगा.

लोकसभा चुनाव के पहले चरण यानी 19 अप्रैल 2024 को इन सीटों पर होगा मतदान ….

1- उत्तर प्रदेश: सहारनपुर, कैराना, मुज्जफनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, पीलीभीत और रामपुर.

2- राजस्थान: गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर.

3- मध्‍य प्रदेश: सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा.

4- असम: काजीरंगा, सोनितपुर, तखीमपुर, डिबरुगढ़ और जोरहट.

5- बिहार: औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई.

6- महाराष्ट्र: रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंडिया, गढ़चिरौली चिमूर और चंद्रपुर.

7- छत्तीसगढ़: बस्तर.

8- जम्मू-कश्मीर: ऊधमपुर.

9- अरुणाचल प्रदेश: अरुणाचल पश्चिम, अरुणाचल पूर्व.

10- मेघालय: शिलांग, तुरा.

11- त्रिपुरा: त्रिपुरा पश्चिम.

12- उत्तराखंड: टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, अल्मोडा, नैनीताल, उधमसिंह नगर और हरिद्वार.

13- मिजोरम

14- पुडुचेरी

15- तमिलनाडु: तिरुवल्लुर, चेन्नई ईस्‍ट, चेन्नई साउथ, चेन्नई सेंट्रल, श्रीपेरंबदूर, कांचीपुरम, अरक्कोणम, वेल्लोर, कृष्णागिरी, धर्मपुरी, तिरुवन्नामलाई, अरणी, विलुप्पुरम, कल्लाकुरिची, सलेम, नामक्कल, इरोड, तिरुप्पुर(Lok Sabha Election 2024), नीलगिरी, कोयंबटूर, पोलाची, डिंडीगुल, करूर, तिरुचिरापल्ली , पेरम्बलुर, कुड्डालोर, चिदम्बरम, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम, तंजावुर, शिवगंगा, मदुरै, थेनी, विरुधुनगर, रामनाथपुरम, थूथुक्कुडी, तेनकासी, तिरुनेलवेली और कन्याकुमारी.

Also Read: Ram Mandir उद्घाटन दिवस पर जामिया मिलिया इस्लामिया में बाबरी मस्जिद समर्थक नारे लगे: रिपोर्ट

16- सिक्किम

17- नगालैंड

18- अंडमान और निकोबार

19- पश्चिम बंगाल: कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी.

20-  मणिपुर

21-  लक्षद्वीप

Also Read: सूर्य की किरणों से जगमग हुआ रामलला का ललाट, VIDEO में देखें भव्य नजारा

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp