Top News

Rajasthan Accident: बस और टैंकर में टक्कर के बाद 11 लोग जिंदा जले, सामने आए हैरान कर देने वाले वीडियो:

Rajasthan Accident: हाल ही में राजस्थान के बाड़मेर जिले से आयी एक खबर ने देश का सन्‍न करके रख दिया है।  भंडियावास के पास बाड़मेर-जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह एक बस और एक टैंकर की टक्कर में कम से कम 11 लोग जिंदा जल गए। घटना स्‍थल से आ रहीं खबरों के अनुसार टक्कर इतनी खतरनाक थी कि पूरी बस आग की लपटों में घिर गई।

राजस्‍थान पुलिस ने इस घटना पर बात करते हुए कहा कि आग बहुत तेज थी उस पर काबू पाने के कई घंटों बाद भी बचाव दल बस में प्रवेश नहीं कर सके जिसके वजह से लोगों की मौत हुई। पुलिस के मुताबिक, बाड़मेर जिले के बालोतरा के एक अस्पताल में झुलसे 22 यात्रियों का इलाज चल रहा है।

घटना स्‍थल #RajasthanAccident से लगातार कई वीडियो ऑनलाइन सामने आ रहे हैं जो हैरान कर देने वाले हैं।

दुर्घटना में जीवित बचे लोगों के अनुसार, बस बालोतरा से सुबह करीब 9.55 बजे शुरू हुई और जोधपुर की ओर जा रही थी। गलत साइड से आ रहे एक टैंकर ने बस को टक्कर मार दी, जो गुजरात के एक निजी ऑपरेटर की थी।

बस में करीब 30 यात्री सवार थे। पुलिस ने कहा कि यात्रा करने वाले यात्रियों का सही आंकड़ा अभी भी अज्ञात है क्योंकि निजी बस ने रास्ते में कई स्थानों पर यात्रियों को उठाया।

प्रधानमंत्री ने घटना पर शोक जताया है। और घायल और मरे हुए लोगों के परिवार बालों को मुआवजे की घोषणा की है। 

यह भी जरूर पढें – 2013 Patna bombings: 7 साल बाद मिला इंसाफ, 9 आतंकियों को मिली सजा, जानिए क्‍या था पटना ब्‍लास्‍ट-

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp