Top News

मप्र के इन जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, बिजली गिरने की भी संभावना 

राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई जिलों में मई माह की शुरुआत के साथ ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में एक साथ तीन सिस्टम एक्टिव हो गए हैं। जिसके कारण मध्य प्रदेश सहित आसपास के कई राज्यों में मौसम में बार बार बदलाव देखने को मिल रहा है।

इस दौरान विभाग ने आशंका जाहिर की है कि अगले 24 घंटों में भोपाल इंदौर सहित प्रदेश के कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी के साथ तेज बारिश हो सकती है। इस दौरान कुछ जिलों में तेज हवाएं चलेंगी। कुछ जगहों पर बिजली गिरने की आशंका भी विभाग ने जाहिर की है।

इन जिलों में हो सकती है तेज बारिश : 
मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे में होशंगाबाद, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, सागर, शहडोल और चंबल में गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं। इस दौरान बड़वानी, धार और शाजापुर में हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। तीनों सिस्टम के कारण वातावरण में बनी नमी के कारण मौसम अगले तीन से चार दिन तक ऐसा ही बना रहेगा। हालांकि मौसम में यह बदलाव दक्षिणी मध्यप्रदेश में स्थित जिलों में देखने को मिलेगा। 

इस कारण हो रही है प्रदेश में बारिश : 
मौसम विभाग की मानें तो इस समय में तीन सिस्टम के एक साथ सक्रिय होने के कारण प्रदेश में बारिश हो रही है। वर्तमान में उत्तर पश्चिमी मप्र में हवा का एक चक्रवात बना हुआ है। दूसरा प्रदेश से एक ट्रफ लाइन गुजर रही है। तीसरा राजस्थान में भी हवा का एक चक्रवात बना हुआ है। इन तीनों सिस्टम के कारण अरब सागर और पश्चिम बंगाल से लगातार नमी आ रही है। जिसके कारण प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश का दौर शुरू हो गया है।

यह भी पढ़ें : संक्रमण की चैन तोड़ने भोपाल में अब 10 तक लाॅकडाउन, आदेश जारी

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp