Top News

देश में रेडियो कनेक्टिविटी का विस्तार, पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 91 एफएम ट्रांसमीटर्स का उद्घाटन किया

Radio Connectivity

Radio Connectivity: विकास की ओर ​पीएम का एक और कदम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भारत में रेडियो कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए 91 FM ट्रांसमीटरों का उद्घाटन किया।

इससे 18 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 84 जिलों को फायदा मिलेगा। सीमावर्ती क्षेत्रों और आकांक्षी जिलों में एफएम रेडियो संपर्क को बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 100वीं कड़ी के प्रसारण से दो दिन पहले रेडियो सेवाओं का यह विस्तार किया गया।

इस दौरान PM Modi ने कहा कि आज ऑल इंडिया रेडियो (Radio Connectivity) की FM सेवा का ये विस्तार ऑल इंडिया FM बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

‘मन की बात’ कार्यक्रम का किया जिक्र

PM Modi ने कहा कि अभी कुछ दिन बाद ही मैं रेडियो पर ‘मन की बात’ का 100वां एपिसोड करने जा रहा हूं। ‘मन की बात’ का ये अनुभव, देशवासियों से इस तरह का भावनात्मक जुड़ाव केवल रेडियो (Radio Connectivity) से ही संभव है। मैं इसके जरिए देशवासियों के सामर्थ्य से और सामूहिक कर्तव्यशक्ति से जुड़ा रहता हूं।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार निरंतर नई-नई तकनीके विकसित करने का काम कर रही है। भारत अपने सामर्थ्य का पूरा इस्तेमाल कर पाए, इसके लिए जरूरी है कि किसी भी भारतीय के पास अवसरों की कमी ना हो। आधुनिक तकनीक को सभी के लिए उपयोगात्मक और अफोर्डेबल बनाना, इसका एक बड़ा माध्यम है।

30 अप्रैल को PM Modi के कार्यक्रम ‘मन की बात’ का 100वां एपिसोड रेडियो पर प्रसारित होने वाला है। इस कार्यक्रम को बेहद खास बनाने के लिए काफी जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं। इसी कड़ी में आज शुक्रवार को ‘मन की बात’ का 100वां एपिसोड के प्रसारण से ठीक दो दिन पहले पीएम मोदी ने देशवासियों को तोहफा दिया है।

Radio Connectivity

Credit: google

CM केजरीवाल के सरकारी आवास पर बड़ा विवाद खड़ा हुआ, बीजेपी को मिला मौका कहा..

डिजिटल इंडिया ने रेडियो को नए श्रोता और नई सोच दी: पीएम

PM Modi ने कहा कि बीते वर्षों में देश में जो तकनीकी क्रांति हुई है, उसने रेडियो और विशेषकर FM को नए अवतार में गढ़ा है। इंटरनेट के कारण रेडियो पिछड़ा नहीं, बल्कि ऑनलाइन FM और पोडकास्ट के जरिए इनोवेटिव तरीकों से सामने आया है। यानी डिजिटल इंडिया ने रेडियो (Radio Connectivity) को नए श्रोता भी दिए हैं और नई सोच भी दी है।

उन्होंने कहा कि FM ट्रांसमिशन से बन रही इस कनेक्टिविटी (Radio Connectivity) का एक और आयाम है। देश की अलग-अलग भाषाओं और विशेषतौर पर 27 बोलियों वाले इलाकों में इन FM ट्रांसमिशन्स से प्रसारण होगा। इसका मतलब ये कनेक्टिविटी सिर्फ संवाद के साधन को ही आपस में नहीं जोड़ेगी बल्कि लोगों को भी आपस में जोड़ने का काम करेगी।

वही दूसरी तरफ राजनीति चरम पर है, नीतीश सरकार के नियम बदले, आनंद मोहन का फायदा हुआ

Radio Connectivity

Credit: google

Radio Connectivity में यें राज्य शामिल हुए

बता दें कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, नगालैंड, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, केरल, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, लद्दाख और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह शामिल हैं।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में कहा कि सरकार देश में एफएम कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। देशभर के 84 जिलों में 100 वाट के 91 नए एफएम ट्रांसमीटर स्थापित किए गए हैं। एफएम ट्रांसमीटर का विस्तार विशेष रूप से सीमावर्ती क्षेत्रों में रेडियो संपर्क (Radio Connectivity) बढ़ाने के लिए किया गया है।

दो करोड़ लोगों तक रेडियो सेवाओं की पहुंच हो सकेगी

पीएमओ ने कहा कि आकाशवाणी की एफएम (Radio Connectivity) सेवा के इस विस्तार के बाद करीब ऐसे दो करोड़ लोगों तक रेडियो सेवाओं की पहुंच हो सकेगी, जो अभी तक इससे वंचित रहे हैं। साथ ही लगभग 35,000 वर्ग किमी क्षेत्र में एफएम रेडियो कवरेज का विस्तार होगा।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp