Top News

भोपाल में दागदार खाकी, सटोरियों से पैसे लेने के आरोप में ऐशबाग थाने के 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड 

भोपाल में एक एएसआई सहित पुलिस कर्मियों पर सटोरियों से पैसे लेने के आरोप लगे हैं। मामले में डीआईजी इरशाद वली ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सातों को सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि मामले में एक एसआई भी जांच के दायरे में हैं। यदि उस पर भी आरोप तय होते हैं तो उस पर भी कार्रवाई की जा सकती है। ये सभी पुलिसकर्मी राजधानी के ऐशबाग थाने में पदस्थ हैं और गत दिनों हुई सटोरियों पर कार्रवाई के दौरान इन सब पर सटोरियों से पैसे लेने के आरोप लगे थे।

मामले में एएसआई जयप्रकाश पांडे, आरक्षक अतुल रैकवार, अरविंद वर्मा, चंदू रघुवंशी, कुलदीप, राकेश ठाकुर और गजराज को सस्पेंड कर दिया गया है। मामले में कॉल डिटेल के आधार पर भी पुलिसकर्मी की जांच की जा रही है।


सटोरियों के पास तय थे पुलिसवालों के रेट : 
मामले की शिकायत शाहरुख हसन नाम के व्यक्ति ने डीआईजी इरशाद वली से की थी और जांच के बाद सभी आरोपियों को निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि सटोरियों के पास सभी पुलिसकर्मियों के रेट तय थे। पुलिसकर्मी 1500 से लेकर 800 रुपए तक की रिश्वत लेते थे। शिकायतकर्ता ने थाना प्रभारी और उनके ड्राइवर की भी शिकायत की है।

पुलिसवालों की निगरानी में चलता था जुआ : 
शाहरुख ने एसआई नीलेश अवस्थी की भी शिकायत की है। फिलहाल उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। हसन ने आरोप लगाए हैं कि सभी पुलिसकर्मियों की निगरानी में ही इलाके में जुआ और सट्‌टा खिलाया जाता था। बताया गया है कि एएसआई जयप्रकाश पांडे का 1500  रुपए, संपूर्ण आनंद और कुलदीप का हजार-हजार रुपए और अरविंद वर्मा, अतुल, चंदू रघुवंशी और राकेश ठाकुर का 800-800 रुपए का रेट तय था। इसके अलावा पुलिसकर्मी टीआई के ड्राइवर इकबाल खान को भी पैसे देने का दबाव उस पर बना रहे थे।

यह भी पढ़ें : कोहेफिजा थाने के आरक्षक पर हमला करने वाले सभी 6 बदमाशों का पुलिस ने निकाला जुलूस

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp