Top News

मेरे सम्मान के लिए 5 मिनिट तक खड़े होने की बजाय एक गरीब परिवार की जिम्मेदारी लें: पीएम मोदी

अपने सम्‍मान में 5 मिनिट तक खड़े होने की बात सुनकर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 अप्रैल को ट्वीट करके के मुझे लगता है कि  "यह मुझे विवादों में घसीटने की कोई खुराफात है।"

यह भी जरूर पड़े- कोरोना के चलते उत्तरप्रदेश सरकार ने किये 15 जिले पूरी तरह से बंद

अपने ट्वीट में आगे लिखते हुए पी एम मोदी ने कहा कि  "मेरा ध्यान में लाया गया है कि कुछ लोग यह मुहिम चला रहे हैं कि 5 मिनट खड़े रहकर मोदी को सम्मानित किया जाए। पहली नजर में तो यह मोदी को विवादों में घसीटने की कोई खुराफात लगती है।"

"हो सकता है कि यह किसी की सदिच्छा हो, तो मेरा भी अनुरोध है कि अगर सचमुच में आपके मन में इतना प्यार है और मोदी को सम्मानित ही करना है तो एक गरीब परिवार की जिम्मेदारी कम से कम तब तक उठाइए, जब तक कोरोनावायरस का है। मेरे लिए इससे बड़ा सम्मान नहीं हो सकता है।"पीएम मोदी।

खबरों की माने तो कई दिनों से लोग सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के सम्‍मान में 5 मिनिट तक खड़े होने की अफवाह फैला रहें थे। जिनके जबाब में पीएम मोदी ने यह ट्वीट किया।

यह भी जरूर पड़े- यूपी और महाराष्ट्र में नहीं पहना मास्क तो जाना पड़ेगा जेल
Share post: facebook twitter pinterest whatsapp