Top News

रामनवमी और रमजान की बात करते हुए पीएम ने किया देश को संबोधित, इन 13 खास बातों पर हुई चर्चा

पिछली साल की तरह इस बार भी तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशावासियों का संबोधन किया। अपने संबोधन मे प्रधानमंत्री ने कोरोना से लड रहे देशवासियों के सामने कुछ खास बातें रखी।    

इन खास बातों पर हुई चर्चा-  

  1. “कोरोना की दूसरी लहर से परेशान है देश, उसका मुक्षे अहसास है।” पीएम मोदी
  2. “कोरोना से मरने वाले सभी लोगों के लिए संवेदना है।”
  3. डॉक्‍टर, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर जैसे सभी कोरोना योध्‍दाओं की सराहना।
  4. “ऑक्‍सीजन डिमांड पर काम किया जा रहा है” पीएम मोदी
  5. “देश की फार्मा कंपनियों ने तेजी से काम करना चालू कर दिया है।”
  6. वेड की संख्‍या बढाए जाने पर भी बहुत तेजी से काम चल रहा है।
  7. “दुनिया की सबसे सस्‍ती वैक्‍सीन भारत के पास है” पीएम मोदी।
  8. 1 मई के बाद से 18 वर्ष के सभी लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई जाएगी।
  9. सरकारी अस्‍पतालों में मुफ्त वैक्‍सीन मिलती रहेगी।
  10. “श्रमिक जिस शहर में हैं वहीं रहे उन्‍हें वहीं वैक्‍सीन लगेगीं पलायन की स्थिति पैदा न करें” पीएम मोदी।
  11. लोग मिलजुल कर एक दूसरे की मदद करें, लोगों को जितना हो सके उतना कोरोना गाइडलाइन के बारे में बताएं।
  12. लॉकडाउन से देश को बचाने की जरूरत, राज्‍य सरकारें अंतिम विकल्‍प के रूप में ही करें लॉकडाउन का पालन।
  13. रमजान और रामनवमी के अवसर पर करें मर्दाया का पालन पीएम मोदी।

   यह भी जरूर पढ़ें- ये कोरोना का नया स्ट्रेन है इसलिए रिपोर्ट नेगेटिव लेकिन फिर भी कोरोना के लक्षण

 

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp