Top News

भोपाल में सप्ताह में दो ही दिन खुलेंगे पेट्रोल पंप, लापरवाहों पर लगाम लगाने प्रशासन ले सकता है सख्त फैसला

लापरवाह लोगों पर लगाम लगाने भोपाल जिला प्रशासन अब कुछ सख्त फैसले लेने जा रहा है। अगर प्रशासनिक अधिकारियों की मानें तो भोपाल में अब पेट्रोल पंप सप्ताह में केवल दो बार ही खुलेंगे। लापरवाह लोगों पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन सख्त फैसले ले सकता है।

राजधानी में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमितों के मामले पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन अब सप्ताह में केवल 2 दिन ही पेट्रोल पंप खोलने पर विचार कर रहा है। कलेक्टर लवानिया ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए इस बात के संकेत दिए हैं। 

लोगों का मूवमेंट कम करने हो सकती है सख्ती : 
भोपाल कलेक्टर से जब लोगों का मूवमेंट करने के लिए सप्ताह में केवल 2 दिन पेट्रोल पंप खोलने पर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि लोगों का मूवमेंट कम करने के लिए इस तरह के सख्त कदम जरूरी हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना कर्फ्यू का ही परिणाम है जिसके चलते पॉजिटिविटी रेट कम हुआ है और संक्रमण में कुछ कमी आई है। उन्होंने आगे बताया कि क्राइसिस मैनेजमेंट की टीम से बात की जाएगी और सख्ती करनी है तो उस पर विचार किया जाएगा। 

रोजाना 1600 से अधिक संक्रमित निकल रहे भोपाल में : 
भोपाल में कोरोना का संक्रमण कहर बरपा रहा है। लॉकडाउन होने के बावजूद लोग लापरवाही बरत रहें हैं। इस कारण तेजी से लोग संक्रमित हो रहे है। रोजाना यहां 1600 से अधिक संक्रमित निकल रहें है। सोमवार को भोपाल में 1673 लोगों की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई। वहीं 1817 लोग इस संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हुए। इस दौरान 6 लोगों की मौत की खबर सीएमएचओ भोपाल द्वारा दी गई। 

भोपाल के विभिन्न शमशान घाटों और कब्रिस्तानों की स्थिति देखी जाए तो सोमवार को कुल 161 लोगों का अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें 123 लोगों का अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकाॅल के तहत किया गया।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp