Sports

Paris Olympics 2024 में विनेश फोगाट ने जिसको हराया, उसकी बैठे-बिठाए चमकी किस्मत; पेरिस ओलंपिक में फाइनल खेलने का मिला मौका

Vinesh phogat replacement in Paris Olympics 2024

Paris Olympics 2024 : क्यूबा की पहलवान लोपेज़(Cuban wrestler Lopez) पेरिस ओलंपिक 2024 के फ़ाइनल में विनेश फोगट की जगह लेंगी। विनेश ने कल लोपेज़ को हराया। Paris से बुधवार को आई खबर ने कई हजार किलोमीटर दूर बैठे भारतीयों का दिल तोड़ दिया। भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगाट ने महिला फ्री स्टाइल 50 किलो ग्राम के फाइनल में पहुंचकर गोल्‍ड या सिल्‍वर मेडल पक्‍का कर दिया था। इस बीच खबर आई कि बुधवार सुबह स्‍वर्ण पदक के लिए होने वाले मैच से पहले वजन के दौरान उसका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया।

Paris Olympics 2024 Cuban wrestler Lopez

ऐसे में वह फाइनल से डिस्क्वालिफाई हो गईं। फाइनल में विनेश फोगाट की टक्‍कर यूएसए की सारा एन हिल्डेब्रांट से होनी थी। ऐसे में अब सवाल उठता है कि फाइनल मैच किन पहलवानों के बीच खेला जाएगा। साथ ही किसे गोल्‍ड और सिल्‍वर मेडल दिया जाएगा।

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि भारतीय दल को इस बात का दुख है कि महिला कुश्ती 50 किलोग्राम वर्ग से विनेश फोगट को अयोग्य घोषित कर दिया गया है। रात भर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उनका वजन 50 किलोग्राम से कुछ ग्राम अधिक था। इस समय दल द्वारा कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी। भारतीय दल आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है। वह आगे की प्रतियोगिताओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहेगा।

फाइनल में अमेरिका की पहलवान से होना था मुकाबला

विनेश फोगाट का फाइनल मुकाबले में सामना अमेरिका की पहलवान सारा हिल्डब्रैंड से होना था। यह मुकाबला देर रात 12:30 बजे (आठ अगस्त) खेला जाएगा।

क्यूबा की पहलवान को 5-0 से हराया था

  • इससे पहले मंगलवार को विनेश फोगाट का सामना क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन लोपेज(Cuban wrestler Lopez) से हुआ था।
  • विनेश फोगाट ने 5-0 से मैच अपने नाम किया था।
  • वह ओलंपिक में कुश्ती के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी थीं।
  • इससे पहले विनेश फोगाट ने क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की ओसाना लिवाच को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्‍की की थी।
  • बता दें कि पेरिस ओलंपिक में भारत ने अब तक 3 मेडल जीते हैं।

विनेश की जगह किस पहलवान की हुई बल्ले-बल्ले?

अब उनकी जगह क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन लोपेज़ फाइनल में उतरेंगी, जिन्हें जो 50 किग्रा महिला फ्रीस्टाइल कुश्ती सेमीफाइनल में विनेश फोगट से हार गई थीं। उन्हें भारतीय के रिप्लेसमेंट के तौर पर घोषित कर दिया गया है। विनेश ने गुजमैन को 5-0 से हराकर ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला भारतीय पहलवान बनीं थीं। आयोजकों ने एक आधिकारिक बयान में कहा- विनेश दूसरे दिन वजन में विफल रहीं। अंतरराष्ट्रीय कुश्ती नियमों के अनुच्छेद 11 के अनुसार, विनेश की जगह सेमीफाइनल में उनसे हारने वाली पहलवान को उतारा जाएगा। इसलिए युस्नेलिस गुजमैन लोपेज (क्यूबा) फाइनल में प्रतिस्पर्धा करेंगी।

Also Read: Swapnil Kusale ने ओलंपिक में डेब्‍यू करते हुए अपने सपने को किया साकार, भारत को मिला तीसरा मेडल

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp