Top News

कोरोना ने किया पाकिस्तान को पस्त, इमरान खान ने मांगी दुनिया से मदद

कोरोना महामारी के कारण पूरी दुनिया इस वक्‍त गहरे संकट से गुजर रही है। देश और दुनिया के कई देशों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है, वहीं अगर पाकिस्‍तान की बात करें तो पाक में भी कोरोना का असर बहुत तेजी से देखने को मिल रहा है। और जिस तरह से पाकिस्‍तान के हालात सामने आ रहें है इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पाकिस्‍तान बहुत ही आर्थिक तंगी से गुजर रहा है।

यह भी जरूर पड़े- नियमों का उल्लंघन करने पर कश्मीर में 110 लोग गिरफ्तार

इसी को लेकर पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान गुहार लगायी कि देश में चल रहे इस कोरोना संकट को लेकर भुखमरी के हालात पैदा हो गए है। इसलिए कर्ज को लेकर उनकी मदद की जाए। इमरान ने 12 अप्रैल को एक ट्वीट करते हुए लिखा कि मै अंतरराष्‍ट्रीय वित्‍तीय संस्‍थानो तथा अंतर्राष्ट्रीय समुदाय, UNSG से अपील करता हूँ कि विकासशील देश जिस तरह कोरोना वायरस महामारी सामना कर रहें हैं उन्‍हें राहत तथा साकारात्‍मक प्रतिक्रिया दी जाए।  

पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट के जरिए एक वीडियो सांझा करते हुए कहा कि पाकिस्‍तान के सामने दो चुनौती हैं, एक तो कोरोना वायरस को लॉकडाउन करके रोका जाए और दूसरी जो इससे कारण पैदा हुए आर्थिक संकट के कारण लोग भूखे मर रहे है उन्‍हें बचाया जाए। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान में कोरोना को रोकने के लिए संसाधनों को लेकर बड़ी समस्‍या है।

यह भी जरूर पड़े- देशव्याापी लॉकडाउन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा फैसला

वहीं उन्‍होंने वित्‍तीय संस्‍थानो तथा अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से गुजारिश भी की, कि वह उनकी मदद करें जिससे कोरोना वायरस से होने वाली मौतों को रोका जा सके।

पाकिस्‍तान में कोरोना मामलों की बात करें तो पाक में अब तक 5,374 मामलें सामने आ चुके हैं, जिनमें से 93 लोग अपनी जान गवा चुके है।

यह भी जरूर पड़े-  मध्यप्रदेश: जानिए लॉकडाउन पर क्या बोले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
Share post: facebook twitter pinterest whatsapp