OnePlus TV Y1S: आज कल परिवार के साथ समय बिताना औऱ सप्ताह के अंत में साथ मिलकर टीवी देखना किसे पसंद नही हैं। लेकिन छोटी टीवी स्क्रीन उन हसीन पलों की बाधा बन सकती है, इसीलिए यदि आप एक बड़ी स्क्रीन की स्मार्टटीवी की तलाश कर रहे है, तो आज ही लॉच हुई OnePlus TV Y1S आपके लिए उत्तम विकल्प हो सकती है। क्योंकि बड़ी स्क्रीन औऱ जबरदस्त साउंड औऱ पिक्चर क्वालिटी के साथ आने वाली इस नयी वन प्लस टीवी को काफी कम दाम में खरीद सकते है। क्योंकि यह फिल्हाल काफी कम दाम औऱ भारी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है।
OnePlus TV Y1S के स्पेसिफिकेशन्स (OnePlus TV Y1S Specifications)
- डिस्प्ले :- वन प्लस की इसकी कमाल की टीवी में हमें 40 इंच का डिस्प्ले मिलता है। जो की एक एचडी पैनल वाला डिस्प्ले है।
- ऑपरेटिंग सिस्टम :- साथ ही यह टीवी ऑक्सीजन 2.0 पर काम करता है, जो की एंड्रॉयड 11OS पर आधारित है।
- रिजोल्यूशन :- यह टीवी 1366X768 पिक्सल के रिस्योल्यूशन पर कार्य करती है। जो की उत्तम क्वालिटी की तस्वीर उपभोक्ताओ को प्रदान करता है।
- साउंड :- साथ ही इस टीवी के साउंड की बात करें तो इसमें 20 वॉट का स्पीकर देखने को मिलता है, जो की काफी तेज औऱ साफ ध्वनि प्रदान करता है।
- इंटरनल स्टोरेज :- इस टीवी में हमें 8 जीबी की स्टोरेज देखने को मिल जाती है।
- रैम :- बात अगर हम वन प्लस स्मार्टटीवी के रैम की बात करें तो इसमें 1 जीबी रैम देखने को मिल जाती है।
वन प्लस टीवी Y1S के फीचर्स (OnePlus TV Y1S Features)

- इस टीवी में 60HZ का रिफ्रेशरेट देखने को मिल जाता है।
- साथ ही इस टीवी का वजन 3.71किलोग्राम है। औऱ बिना स्टैंड के टीवी का वजन 3.61कि.ग्रा. है।
- टीवी में डॉल्वी ऑडियो टेक्नॉलाजी का प्रयोग किया गया है। साथ ही इसमें लगे स्पीकर्स 50 से 60HZ तक की ध्वनि फ्रिकवेन्सी दर देते है।
- साथ ही टीवी के साथ आने वाले रिमोर्ट वॉइस कंट्रोल को भी स्पोर्ट करता है।
- चूकिं यह एक स्मार्टटीवी है, इसमें नेटफ्लिक्स, एमाजोन प्राइम जैसे एप्स और गेम्स भी सुयोग्य तरीके से कार्य करते है।
- साथ ही टीवी में आने वाले मिर्रकास्ट फीचर के द्वारा हम अपने फोन को भी टीवी के साथ कनेक्ट करके उसका लुत्फ उठा सकते है।
- साथ ही इस टीवी में वाईफाई,ब्लूटूथ और इंटरनेट कनैक्टविटी की सुविधा उपलब्ध है।
OnePlus TV Y1S की कीमत और डिस्काउंट(OnePlus TV Y1S Price & Discounts)
बात अगर हम टीवी की करें, तो यह स्मार्टटीवी दो वैरियंट के साथ आती है, 32 इंच वाले वैरियंट की कीमत 15,999 रुपए है, जो की फिल्हाल 14,999 की कीमत पर मिल रही है, और यदि क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करते है, तो आप और15,00 तक का डिस्काउंट पा सकते है।
साथ ही टीवी के 43 इंच वाले वैरियंट के लिए 23,999 की कीमत को अदा करना होगा, जो की फिल्हाल 21,999 की कम कीमत पर उपलब्ध है, साथ ही यदि इस पर भी आप क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करते है, तो आपको इस पर 2,000 तक का डिस्काउंट मिल सकता है।