Airtel भारत की सर्वश्रेष्ठ कपंनियों में से एक है। भारत की टॉप 3 नेटवर्क में एयरटेल दूसरे स्थान पर है। एयरटेल ने 26 अगस्त 2022 में ही भारत में 5जी नेटवर्क की लॉचिंग कर दी थी और वर्तमान में सर्वश्रेष्ठ 5जी नेटवर्क में एयरटेल का नाम शामिल है। सुनील भारती मित्तल, जो की एयरटेल कपंनी के मालिक है, उनका कहना है कि वह जल्द ही पूरे भारत में Airtel 5G नेटवर्क का सत्यापन करना चाहते है। साथ ही उनका कहना है कि भारत के कोने कोने में 5जी नेटवर्क लाने का सपना एयरटेल जल्द ही पूरा करेगी औऱ वह इसी कार्य में लगी भी है।
Airtel दे रहा है मात्र 239 में अनलिमिटिड 5G डेटा, सभी यूजर्स के लिए

Credit:Google
Airtel अपने नेटवर्क गति सेवा में तो जबरदस्त है ही, लेकिन उसके द्वारा दिए गए बेहतरीन ऑफर्स उपभोक्ताओं का मन मोह लेते है। हाल ही में एयरटेल ने मार्च से एक नए ऑफर को शुरु किया है, इसके अंतर्गत एय़रटेल अपने 239 वाले रिचार्ज के साथ अनलिमिटिड कॉल देता है, साथ ही वह Wynk Music का सब्सक्रिप्शन औऱ हेलो कॉलर ट्यून का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में देते है।
उसी के साथ 1जीबी डेटा 4G सिम उपभोक्ताओं को देता है। इसी के साथ वह 5जी यूजर्स अनलिमिटिड डेटा की आकर्षक सेवा प्रदान करता है। चूंकि 5जी पूर्णतः भारत में प्रारंभ नहीं हुई है, जिसके कारण इसे उतनी प्रसिद्धि नहीं मिल पाई है, लेकिन जिसके पास 5जी सिम है, वह इसका पूर्णतः आनंद ले रहे है।
जानिए क्या है 265 सहित अन्य एयरटेल प्लान्स के फायदे
265 रुपए के प्रीपैड प्लान :- 265 वाले प्लान्स के साथ आपको 1जीबी डेटा साथ ही अनलिमिटिड कॉल का लाभ 28 दिनों के लिए देखने के लिए मिल जाता है। वहीं इस प्लान में हमें एयरटेल एक्सट्रीम का फ्री सब्सक्रिप्शन औऱ साथ ही अपोलो का 3महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन देखने को मिल जाता है।
299 रुपए के प्रीपैड प्लान :- वहीं एयरटेल द्वारा प्रदान किये जाने वाले 299 रुपए के प्लान में हमें अनलिमिटिड कॉल साथ ही 1.5जीबी डेटा देखने को मिल जाता है। इसी के साथ हमें कपंनी द्वारा हमें Airtel एक्सट्रीम का फ्री सब्सक्रिप्शन औऱ साथ ही अपोलो का 3महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन देखने को मिल जाता है। साथ ही FastTag का रिचार्ज करने पर आपको कैशबेक देखने को मिलने वाला है।
299 रुपए के प्रीपैड प्लान :- एयरटेल के इस महाऑफर के अंतर्गत हमें 2जीबी डेटा, अनलिमिटिड कॉल, साथ ही एक्सट्रीम का सब्सक्रिप्शन, हैलो ट्यून्स, अपोलो 3महीने का सब्सक्रिप्शन, फास्टटैग पर कैशबेक औऱ इसी के साथ ओटीटी का लाभ देखने को आपको मिलने वाला है।
कैसे कर सकते है एय़रटेल 5जी डेटा क्लैम, जानें पूर्ण प्रक्रिया

Credit:Google
Airtel जो की भारत की सर्वश्रेष्ठ नेटवर्क में से एक है, 5जी डेटा प्रदान कर रही है, जिसे क्लैम करना बेहद ही आसान है। इसके लिए पूर्व की तरह आपको एयरटेल की एप्प में जाना आवश्यक नहीं है। अब डेटा क्लैम करने के लिए एयरटेल थैंक्स एप्प में जाकर क्लैम करने की आवश्यकता नहीं है। आप रिचार्ज के जरिए ही इसका सीधा प्रयोग कर पाएंगे। शर्त के तौर पर आपका फोन 5जी नेटवर्क को सपोर्ट करने वाला होना चाहिए। एयरटेल भारत के लगभग 500 से अधिक शहरों में 5जी डेटा पहुंचा चुका है,तो यदि आपकी शहर में 5जी कार्य करता है, तो जल्द ही इसका लुत्फ उठांए।