Uncategorized

200मेगापिक्सल वाले जबरदस्त कैमरे के साथ करने वाला है Realme 11 Pro मार्केट में एंट्री,जल्द ही रियलमी 11 सीरीज लॉच

Realme 11 Pro

Realme 11 Pro: रियलमी हमेशा से ही काफी बेहतरीन औऱ बजट फोन बनाने के लिए जानी जाती है, जो काफी ज्यादा प्रसिद्धि भी प्राप्त करते है। इसी को देखते हुए अब रियलमी की वर्तमान में 11 सीरीज को लॉच कर रही है, जो काफी ज्यादा सुर्खियों में बनी हुई है। सीरीज में रियलमी 11,रियलमी 11 प्रो, रियलमी 11 प्रो प्लस साथ ही कई और फोन इस सीरीज के अंदर देखने को मिलने वाले है। सीरीज में कमाल की डिजाइन औऱ साथ ही 8 जीबी रैम देखने को मिलने वाला है। साथ ही 5जी नेटवर्क का सपोर्ट देखने को मिलने वाला है।

Realme 11 Pro के स्पेसिफिकेशन्स (Realme 11 Pro Specifications)

Ram 8GB
processor MediaTek Dimensity 1200
camera 200MP + 8MP+ 2MP,Selfie Camera 32 MP
battery 5500 mAh Battery
Network 4G/5G
storage 128GB
fingerprint On Screen
Resolutions 1080X 2412
Display 6.7 inches
Charging Port Type – C
  • रैम :- रियलमी की तरफ से आने वाले इस फोन के अंदर 8जीबी की सुपरफास्ट रैम देखने को मिल जाती है।
  • स्टोरेज :- साथ ही इस फोन में 128 जीबी की स्टोरेज देखने को मिल जाती है, जिसे बढ़ाया नहीं जा सकता है।
  • प्रोसेसर :- रियलमी के इस फोन में हमें मीडियाटेक डायमेन्सिटी 1200 देखने को मिल जाता है, जो की काफी तेज़ी से कार्य करने के लिए जाना जाता है।
  • डिस्प्ले :- साथ ही इस फोन में 7 इंच का डिस्प्ले देखने को मिल जाता है, जो की OLED डिस्प्ले देखने को मिल जाता है।
  • बैटरी :- इस फोन में हमें 5000 mAh की दमदार बैटरी देखने को मिल जाती है, जिसके साथ 100 वॉट का सुपरफास्ट चार्जर देखने को मिलने जाता है।
  • रियर कैमरा :- इस फोन में वीवो की तरफ से हमें 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिल जाता है, साथ ही 8मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलने वाला है।
  • फ्रंट कैमरा :- वहीं इस फोन में हमें 32 मेगापिक्सल का सैल्फी कैमरा देखने को मिलता है, जिससे हम रात में भी तस्वीर खींच सकते है।

रियलमी 11 प्रो के फीचर्स (Realme 11 Pro Features)

Realme 11 Pro

Credit: Google

  • रियलमी के इस फोन में हमें 1080 x 2412 का पिक्सल रिस्योलूशन देखने को मिलने वाला है।
  • साथ ही इस फोन में हमें 394 पिक्सल डेन्सिटी की ओलेड डिस्प्से देखने को मिलने वाला है।
  • वहीं इस फोन में हमें पंच होल कैमरा देखने को मिलने वाला है।
  • रियलमी 11 प्रो में हमें 120HZ का रिफ्रेशरेट देखने को मिलने वाला है।
  • साथ ही इस फोन में हमें सुऱक्षा के लिए ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सैंसर देखने को मिलने वाला है।
  • वहीं इस फोन में हमें 5जी नेटवर्क का देखने को मिलने वाला है।
  • रियलमी के इस फोन में हमें 100वॉट का चार्जर देखने को मिलने वाला है, जो की फोन को 30मिनिट में चार्ज कर देते है।

Realme 11 Pro की कीमत औऱ लॉचडेट (Realme 11 Pro Price & Launchdate)

Realme 11 Pro

Credit: Google

रियलमी का यह शानदार फोन हमें जल्द ही भारत के टेक मार्केट में देखने को मिलने वाला हूं। वहीं इस फोन में हमें ब्लैक औऱ गोल्ड कलर देखने को मिलने वाला है। साथ ही इस फोन में हमें 8जीबी की रैम और 200 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिल जाता है, जो इस फोन का मुख्य आकर्षण का केन्द्र है। Realme 11 Pro को भारत में अनुमानित तारीख 10 मई को लॉच किया जा सकता है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp