Uncategorized

एयरटेल औऱ जियो को टक्कर देने आ रही है वोडाफोन औऱ Idea , पुराने महारथी की हुई वापसी, वीआई के लिए उठाया यह कदम

Idea

Idea: भारत में 3 सिम नेटवर्क काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। एयरटेल, जिओ औऱ तीसरे नंबर पर वीआई सिम आती है। लेकिन बीते कुछ सालों में वीआई सिम काफी घाटे में चल रही है, साथ ही बहुत सारा कर्जा भी चढ़ा हुआ है। वर्ष 2016 में आई सिम जिओ ने वोडाफोन के बने बनाए मार्केट को खाने का काम किया। मुकेश अंबानी द्वारा लॉच की गई सिम जिओ ने अपने आकर्षक ऑफर्स से दर्शको का ऐंसा मोह लिया की धीरे धीरे अन्य सिमों की बिक्री कम हो गई।

Idea

Credit: Google

वहीं काफी सिम उपभोक्ताओं ने जिओ की तरफ रुख कर लिया। पहले वोडाफोन की प्रसिद्धि काफी ज्यादा थी, लेकिन एयरटेल ने अपनी नेटवर्क की गति को बेहतर बनाने पर ध्यान दिया। जिससे उसकी लाज बची रह गई, लेकिन वोडाफोन मानो जैसी विलुप्त सी हो गई।

क्या रही वोडाफोन औऱ Idea के एक होने की वजह

वोडाफोन औऱ आईडिया वर्ष 2018 के पूर्व दो अलग कपंनियां थी, जो आपस में एक दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा करती थी। जिसके कारण दोनो ही कपंनियों पर काफी प्रभाव भी पड़ रहा था। इसीलिए दोनो ही कपंनी के मालिको के आपसी मेल से कपंनी के विलय (Merge) का निर्णय मान लिया गया औऱ वर्ष 2018 में दोनो ने मिलकर एक नए सिम का निर्माण किया, जिसका नाम उन्होने Vi रखा।

वीआई सिम के वर्तमान मालिक कुमार मंगलम है। वीआई ने सिम की प्रसिद्धि के लिए एक नये ऑफर की शुरुआत की, जिसमें यूजर रात के 12 बजे से लेकर 6 बजे तक फ्री डेटा का प्रयोग कर सकता है और यह ऑफर कपंनी के लिए कारगार भी साबित हुआ। साथ ही कम पैसो में रिचार्ज देना भी Vi के उपभोक्ताओं के बढ़ने का मुख्य कारण बना।

मंगलम कुमार बिड़ला ने की वापसी कहा – नई शुरुआत करके देखते है

वीआई सिम के मालिक मंगलम कुमार बिड़ला ने हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वह कपंनी को सफलता की शिखर तक ले जाना चाहते है। साथ ही उनका कहना है की वीआई भी जल्द ही उपभोक्ताओं के लिए 5G सिम नेटवर्क लेकर आने वाली है। साथ ही कहा की इस पर काफी तेजी से काम चल रहा है। हाल ही में हुए महाराष्ट्रियन ऑफ द ईयर 2023 में अवॉर्ड लेने के लिए वह शामिल हुए, वहां पर उन्होने कहा कि – मैंने प्रवर्तक की तरह सोचा की कारोबार को आगें ले जाने का संकेत दूं और मैने फिर से काम करने का फैसला कर लिया।

वोडाफोन औऱ Idea बिजनेस में दोनो बच्चे भी होगें जल्द शामिल 

Idea

Credit: Google

मंगलम कुमार बिड़ला बताते है कि जल्द ही व्यापार में उनका बेटा आर्यमन और बेटी अनन्या जल्द ही शामिल होने वाले है। वह फिल्हाल सीखने की प्रक्रिया में चल रहे है। साथ ही उन्होने इस बात का खुलास  भी किया की 60 अरब डॉलर की आदित्य बिड़ला समूह की कपंनी का नया चेयरमैन जल्द ही चयन किया जाएगा। साथ ही बेहतरीन नेटवर्क और उत्तीर्ण सेवाओं के दम पर वह नबंर 3 से जल्द ही नबंर एक के स्थान पर होगें। फिल्हाल जिओ नबंर एक और एयरटेल नबंर दो के स्थान पर है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp