Poco F5 Pro: टेक मार्केट में फोन का क्षेत्र काफी तेजी से बढ़ रहा है, टेक कपंनियां निरन्तर ही नवीन टेक्नॉलाजी वाले फोन निकालती ही रहती है। साथ ही 5G नेटवर्क के भारत में सक्रिय होने से अधिकतर फोन 5जी नेटवर्क के साथ ही आ रहे है। साथ ही कुछ ऐंसी कपंनी भी है, जिन्होने अपने फोन को रिब्रांड करके मार्केट में लॉच किया है। वर्ष 2020 में आए रेडमी की तरफ से Redmi K60 नाम का फोन लॉच हुआ था, जिसे पोको रिब्रांड करके Poco F5 Pro नाम से मार्केट में लॉच करने वाला है। नए रंग औऱ डिजाइन के साथ आने वाला यह फोन जल्द ही भारत में लॉच होने वाला है।
Poco F5 Pro के स्पेसिफिकेशन्स (Poco F5 Pro Specifications)
Ram | 8GB |
processor | SnapDragon 8 Gen 1 |
camera | 64MP + 8MP+ 2MP,Selfie Camera 16 MP |
battery | 5500 mAh Battery |
Network | 4G/5G |
storage | 128GB |
fingerprint | On Screen |
Resolutions | 1440X 3200 |
Display | 6.67 inches |
Charging Port | Type – C |
- रैम :- पोको की तरफ से आने वाले इस फोन में हमें 8जीबी की रैम सुपरफास्ट रैम देखने को मिलने वाली है।
- स्टोरेज :- साथ ही इस फोन में हमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल जाती है, जिसे बढ़ाया नहीं जा सकता है।
- प्रोसेसर :- वहीं इस फोन में हमें क्वॉलकैम स्नैपड्रेगल 8 जनरेशन 1 प्रोसेसर देखने को मिलने वाला है।
- डिस्प्ले :- साथ ही इस फोन में 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिल जाता है।
- बैटरी :- वहीं इस फोन के साथ 5500mAh की बैटरी देखने को मिल जाती है,जिसे चार्ज करने के लिए 67 वॉट का सुपरफास्ट चार्जर देखने को मिलने वाला है।
- रियर कैमरा :- साथ ही यह फोन 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ आने वाला है,वहीं 8मेगापिक्सल + 2मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है।
- फ्रंट कैमरा :- पोको f5 प्रो में हमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सैल्फी कैमरा देखने को मिलने वाला है।
पोको f5 प्रो के फीचर्स (Poco F5 Pro Features)

- पोको की तरफ से आने वाले इस फोन में हमें 120HZ का रिफ्रेशरेट देखने को मिल जाता है।
- वहीं इस फोन में हमें 1440X3200 पिक्सल का रिस्योलूशन देखने को मिल जाता है।
- साथ ही इस फोन में हमें 67 वॉट का फास्ट चार्जर देखने को मिल जाता है।
- वहीं इस फोन में हमें पंचहोल कैमरा देखने को मिल जाता है।
- साथ ही इस फोन में हमें ऑनस्क्रीन देखने को मिल जाता है।
- कपंनी की तरफ से डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन देखने को मिल जाता है।
- साथ ही इसमें 5जी नेटवर्क का सपोर्ट देखने को मिल जाता है।
- वहीं इस फोन में 9000 X 7000 का पिक्चर पिक्सल रिस्योलूशन देखने को मिलने वाला है।
Poco F5 Pro की कीमत और लॉचडेट (Poco F5 Pro Price & Launch date)

रेडमी अपने इस शानदार फोन को जल्द ही भारत में लॉच करने वाला है। साथ ही इस फोन की डिजाइन रेडमी K60 की तरह ही होने वाला है, बस दोनो ही फोन में बैटरी का फर्क होने वाला है। Redmi K60 की तुलना में पोको F5 प्रो की बैटरी छोटी देखने को मिलने वाली है। जल्द ही यह फोन भारत में अनुमानित तौर पर 2 रंगो में देखने को मिलने वाला है। यह फोन हमें ब्लैक औऱ वाइट दो रंगो में देखने को मिलने वाला है। इस फोन को अनुमानित तारीख 6 जून को लॉच किया जा सकता है।