हाल ही में एप्पल ने Apple Store का उद्घाटन किया गया था,भारत के दो सबसे बड़े शहर मुंबई और दिल्ली में Apple ने हाल ही में ये स्टोर खोला है। इस खबर को सुनकर एप्पल के प्रोडक्ट्स के चाहने वालों में खुशी की लहर दौड़ चुकी है। यह इसीलिए कि क्योंकि स्टोर्स पर एप्पल के सभी प्रोडक्ट्स हमें एक ही स्थान पर देखने को मिलने वाले है। लेकिन स्टोर्स के खुलने के वाबजूद भी एप्पल के प्रोडक्ट्स की कीमत पर खास फर्क नही पड़ा है। स्टोर्स के किसी भी प्रोडक्ट पर डिस्काउंट हमें स्टोर के द्वारा देखने को नहीं मिलता है। लेकिन ई कॉमर्स हमें काफी बेहतरीन डिस्काउंट देखने को मिलने वाला है।
Apple Store से शॉपिंग से करने पर मिलेंगे यह फायदे
एप्पल ने मुबंई में पहला स्टोर खोला था, जिसकी काफी बेहद ही खास डिजाइन स्टोर में हमें देखने को मिलने जाती है। साथ ही स्टोर के जरिए हमें पिकअप एंड ड्रॉप की सुविधा देखने को मिलने वाली है। जिसकी मदद से हम प्रोडक्टस को घर पर बैठकर ही ऑर्डर कर सकते है औऱ उसे स्टोर पर लेने जा सकते है। साथ ही उसके ऑनलाइन न मिलने पर स्टोर से खरीदा जा सकता है।

वहीं स्टोर से हम फोन की सर्विंसिग करवा सकता है, जिससे नकली पार्टस का इस्तेमान होने का डर कम हो जाता है। साथ ही स्टोर्स पर हम प्रोडक्टस को टेस्ट कर सकते है। Apple Store में हमें अन्य बेहद ही खास सुविधाएं देखने को मिलने वाली है। एप्पल के दोनो ही Apple Store हमें प्रोडक्टस पर फिल्हाल कोई आकर्षक ऑफर्स औऱ डिस्काउंट नहीं दे पा रहे है।
ऑनलाइन Apple प्रोडक्टस की शॉपिंग करना हो सकता है समझदार फैसला
यदि किसी भी एप्पल प्रोडक्टस को खरीदना का सोच रहे हैं, तो अधिक डिस्काउंटस पाने के लिए मेरे सुझाव से ऑनलाइन शॉपिंग करना चाहिए। क्योंकि ऑनलाइन स्टोर्स पर फिल्हाल काफी आकर्षक डिस्काउंटस देखने को मिलने वाले है। उदाहरण के लिए ऑफलाइन स्टोर से iPhone 13 करीब 78,999 की कीमत पर मिल रहा है। लेकिन वहीं इस फोन की यदि आप ऑनलाइन फ्लिपकार्ट औऱ एमाजोन जैसी वेबसाइट पर तलाशते है, तो यह आपको 71,999 की कम कीमत पर मिल सकता है। साथ ही एप्पल के अन्य टेक गैजेट्स पर ऑनलाइन शॉपिंग से काफी पैसे बचा सकते है। साथ ही स्टोर पर विजिट करने पर आपका समय भी व्यर्थ हो सकता है। वहीं ऑनलाइन इसे घर बैठे खरीद सकते है।
iPhone सहित इन प्रोडक्टस पर ले सकते है 29,999 तक का डिस्काउंट

ऑनलाइन शॉपिंग करने पर आपको क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करना चाहिए, क्योंकि क्रेडिट की मदद से आप तुरंत ही 2000 तक का डिस्काउंट ले सकते है। साथ ही SBI, HDFC, BAJAJ जैसी बैंको के क्रेडिट कार्ड पर भी विशेष ऑफर्स चलते ही रहते है। साथ ही यदि आप फोन को एक्सचैंज में दे देते है, तो फोन की कंडिशन देखकर आप उस पर भारी डिस्काउंट पा सकते है। साथ ही फोन एक्सचेंजिंग की पूर्ण प्रक्रिया को पास कर लेते है, तो आप आईफोन 13 जैसे फोन्स पर 29,990 रुपए तक का डिस्काइउंट पा सकते है।