HomeTechnologyiQOO 12 5G के फोन में देखने को मिलने वाला है 64...

iQOO 12 5G के फोन में देखने को मिलने वाला है 64 मेगापिक्सल का कैमरा औऱ साथ ही 12 जीबी की दमदार रैम, जानिए स्पेसिफिकेशन्स

iQOO 12 5G: वीवो के को ब्रांड iQOO ने हाल ही में iQOO 8 को लॉच करने की घोषणा की थी औऱ अब उसने आगामी फोन iQOO 12 को लॉच करने की घोषणा कर दी है। साथ ही कपंनी द्वारा फोन के स्पेसिफिकेशन्स और लॉचडेट की घोषणा भले ही नहीं की गई हो, लेकिन अनैधारिक तरीके से फोन के अनुमानित स्पेसिफिकेशन्स हमारे सामने आ चुके है। फोन में जबरदस्त रैम के साथ गजब का कैमरा औऱ साथ ही सुपरफास्ट प्रोसेसर देखने को मिलने वाला है। वीवो की को ब्रांड iQOO में हमें 12 जीबी की रैम और साथ ही 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलने वाला है, वहीं फोन में अन्य कई स्पेसिफिकेशन्स देखने को मिलने वाला है।

iQOO 12 5G के स्पेसिफिकेशन्स (iQOO 12 5G Specifications)

Ram 12GB
processor Snapdragon 8 Gen 2
camera 64MP +16MP+12MP,Selfie Camera 24 MP
battery 5000 mAh Battery
Network 4G/5G
storage 256GB
fingerprint On Screen
Resolutions 1080 X 2400
Display 6.79 inches
Charging Port  Type – C
  • रैम :- इस फोन मे हमें 12 जीबी की सुपरफास्ट रैम देखने को मिलने वाली है। जो की बेहद ही फास्ट होने वाली है।
  • स्टोरेज :- साथ ही इस फोन में 256 जीबी की स्टोरेज देखने को मिल जाती है, जिसे अधिक बढ़ाया नहीं जा सकता है।
  • प्रोसेसर :- iQOO के इस फोन में हमें क्वॉलकैम स्नैपड्रेगन 8 जनरेशन 2 देखने को मिल जाता है, जो की काफी तेज़ी से कार्य करने के लिए जाना जाता है।
  • डिस्प्ले :- साथ ही इस फोन में 79 इंच का डिस्प्ले देखने को मिल जाता है, जो की एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिल जाता है।
  • बैटरी :- इस फोन में हमें 5000 mAh की दमदार बैटरी देखने को मिल जाती है, जिसके साथ 200वॉट का सुपरफास्ट चार्जर देखने को मिलने जाता है।
  • रियर कैमरा :- इस फोन में वीवो की तरफ से 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिल जाता है, साथ ही 16 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा औऱ 12 मेगापिक्सल कैमरा मेक्रो कैमरा देखने को मिलने वाला है।
  • फ्रंट कैमरा :- साथ ही इस फोन में हमें 24 मेगापिक्सल का सैल्फी कैमरा देखने को मिलता है,जिससे बेहद ही शानदार तस्वीरें खींच सकते है।

iQOO 12 5जी के फीचर्स (iQOO 12 5G Features)

iQOO 12 5G
Credit: Google
  • इस फोन में हमें एंड्रॉयड 13 का ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिल जाता है।
  • साथ ही इस फोन में हमें 1080 x 2400 पिक्सल का रिस्योलूशन देखने को मिल जाता है।
  • वहीं यह फोन 388ppi की एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है।
  • इस फोन में हमें 24 मेगापिक्सल का पंचहोल कैमरा देखने को मिल जाता है।
  • फोन का 200 वॉट का चार्जर 30 मिनिट से भी कम समय में फोन को चार्ज करने में सक्षम है, साथ ही यह फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।
  • साथ ही यह फोन 5जी नेटवर्क को सपोर्ट करता है, साथ ही सभी 4जी नेटवर्क बेहद गति से काम करते है।
  • वहीं इस फोन में सुरक्षा के लिए ऑनस्क्रीन फिंगरप्रिंट दिया गया है, साथ ही डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास का प्रयोग किया गया है।

iQOO 12 5G की कीमत और लॉचडेट (iQOO 12 5G Price & Launchdate)

iQOO 12 5G
Credit: Google

हमें इस फोन में हमें काफी शानदार स्पेसिफिकेशन्स देखने को मिल जाते है। इस फोन का 64 मेगापिक्सल का शानदार कैमरा देखने को मिल जाते है, साथ ही 5000mAh की दमदार बैटरी देखने को मिल जाते है। वहीं इस फोन में हमें 200वॉट का सुपरफास्ट चार्जर देखने को मिल जाता है। इस फोन के कपंनी द्वारा मिलने वाला फास्ट प्रोसेसर गेमिंग के लिए भी सुविधाजनक है। वीवो की को ब्रांड iQOO की तरफ से आने वाले इस फोन की कीमत 62,990 रुपए होने वाली है। औऱ साथ ही खबर यह भी है कि फोन को 11 दिसंबर 2023 को रिलीज किया जा सकता है। फोन के बारे में यह सभी जानकारी पूर्णतः अनुमानित है।

RELATED ARTICLES

Most Popular