Uncategorized

एलोन मस्क का Twitter Blue Tick को लेकर बड़ा बदलाव, ब्लू टिक बरकरार रखने के लिए देना होगा मासिक शुल्क

Twitter Blue Tick

Twitter Blue Tick: Twitter के पूर्व मालिक जैक पैटरीक डेर्सी थे, जिनसे दूनिया के सबसे अमीर आदमी Elon Musk द्वारा ट्वीटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीद लिया गया। लेकिन जब से Elon Musk ने ट्वीटर को खरीदा है, वह तब  से काफी सुर्खियों में बने हुए है। किसी न किसी कारणवश वह खबरों में नज़र आ ही जाते है। लेकिन अब उन्होने Twitter Blue Tick के लिए जो फैसला लिया है, उसे सुनकर लोगों के होश उड़ हो चुके है। क्योंकि अब यूजर्स को ब्लू टिक के लिए मासिक शुल्क देना होगा।

क्या है Twitter Blue Tick पर शुल्क लगाने की वजह,जानिए कारण

Twitter Blue Tick

Credit: Google

ट्वीटर एक शोसल मीडिया साइट है, जो विज्ञापन से मूलत: अपनी कमाई करती है। लेकिन कई वर्षों से ट्वीटर पर विज्ञापनकर्ताओं ने विज्ञापन देना कम कर दिया है औऱ इसकी मुख्य वजह ट्वीटर की धीमी और सुस्त कार्यप्रणाली है। वर्ष 2022 के अंत तक ट्वीटर ने 513 मिलियन की शुद्ध आय की थी। लेकिन वह भी पिछले 3 महीनों में कम होकर 217 मिलियन ही रह गई है।

साथ ही अब ट्वीटर पर अब यूजर्स भी अधिक एक्टिव नही रहते है, जिससे निरन्तर ही ट्वीटर को घाटे का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन टेसला के मालिक Elon Musk अब लाभ अर्जित करना चाहते हैं, इसीलिए उन्होने Twitter Blue Tick पर शुल्क निर्धारण का फैसला लिया है।

20 अप्रैल है लैगेसी ब्लू चेकमार्क हटाए जाने की आखिरी तारीख, फिर नही रहेंगे ब्लू टिक

Twitter Blue Tick पर शुल्क की बात एलोन मस्क पहले ही जगजाहिर कर चुके थे। उन्होने शुल्क निर्धारण की बात पहले ही बता दी थी, लेकिन Elon Musk  द्वारा कोई अधिकारिक तारीख इसके लिए जाहिर नही की गई थी। लेकिन हाल ही में मस्क ने ट्वीट करते हुए 20 अप्रैल ट्वीटर ब्लू टिक को हटाने की ताऱीख निर्धारित की है।

Twitter Blue Tick

Credit: Google

क्या है ब्लू लैगेसी चेकमार्क :- ट्वीटर ब्लू लैगेसी चेकमार्क एक तरह का पुराना वैरिफिकेशन मॉडल है, जिसके अंतर्गत यूजर्स को ब्लू टिक प्रदान किया जाता है। इस मॉडल के अंतर्गत पत्रकार, इंटरटेनमेंट, स्पोर्टस, कपंनी, सरकार, ब्रांड्स, ऑरगनाइजेशन, गेमिंग, एक्टिविस्ट औऱ सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स को ट्वीटर द्वारा ब्लू टिक प्रदान किया जाता था, जिसे 20 अप्रैल के बाद स्थगित कर दिया जाएगा।

वाइट हाउस ने पैसे देकर किया ब्लू टिक लेने से इंकार,कहा इसे आप ही रखें

Twitter Blue Tick

Credit: Google

हाल ही में वाइट हाउस से एक ईमेल सुर्खियों में बनी हुई है, जिसमें रोब फ्लैहर्टी ने अपने कर्मचारियों यह मेल किया है कि कोई भी ब्लू टिक के लिए पैसे नही देगा। क्योंकि अब ब्लू टिक लेना बेहद ही आसान हो गया है। कोई भी उसे खरीद सकता है। इस तरह तो फेक अकांउट वाले भी ब्लू टिक खरीद सकते है, अत: हमें ब्लू टिक की कोई आवश्यकता नहीं है।

वही एलोन मस्क ने  सरकारी पदों के लिए एक नई पॉलिसी जारी की है, जिसके अंतर्गत सरकारी संस्थाओ औऱ एंजेसियों पर यह नियम लागू नही होगा। वैरिफिकेशन फॉर ऑरगनाइजेशन सर्विस के तहत सरकारी संस्थाओ को ब्लू टिक के लिए शुल्क देने की आवश्यकता नही होगी। इस नियम को मस्क ने गलोबली जारी किया है।  लेकिन बाकियों को Twitter Blue Tick के लिए 900 रुपए का शुल्क देना होगा, साथ ही वेब साइट के लिए 650 का शुल्क देना होगा।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp