Uncategorized

Motorola Razr 5G है दमदार फोल्डिंग फोन, 8 जीबी रैम और 64 मेगापिक्सल कैमरा मात्र 986 डॉलर में

Motorola Razr 5G

Motorola Razr 5G: पूर्व के समय से लेकर अब तक टेक्नॉलाजी ने काफी तेजी से विकास किया है, क्योंकि नवीन टेक्नॉलाजी निरन्तर ही टेक मार्केट में आती ही रहती है। वर्ष 2006 में आए पहले फोल्डिंग फोन को भले ही इतनी सफलता न मिली हो, लेकिन आज के समय में यह काफी पॉपुलर होता जा रहा है। कई कपंनियों ने अपने फोल्डिंग फोन को निकाल दिया है। इसी दौड़ में मोटोरोला भी Motorola Razr 5G को जल्द ही भारत में लॉच करने जा रहा है।

मोटोरोला रेज़र 5G के स्पेसिफिकेशन्स (Motorola Razr 5G Specifications)

Ram 8GB
processor Snapdragon gen 1
camera 64Mp +13Mp,Selfie camera 32 mp
battey 4000 mAh Battery
Network 4G/5G
storage 128GB
fingerprint Yes
Resolutions 1080 X 2400 Pixels
Display 6.7 inches
Charging Port Type – C
  • रैम :- इस फोल्डिंग फोन में हमें 8जीबी की दमदार रैम मिलने वाली है।
  • स्टोरेज :- साथ ही इस फोन में 128 जीबी की स्टोरेज तक देखने को मिल जाती है, जिसे बढ़ाया नही जा सकता है।
  • प्रोसेसर :- वहीं इस फोन में हमें स्नैपड्रेगन 8 जनरेशन 2 का जबरदस्त प्रोसेसर देखने को मिल जाता है।
  • डिस्प्ले :- साथ ही इस फोन में 7 इंच का डिस्प्ले देखने को मिल जाता है।
  • बैटरी :- इस फोन में हमें 4000 mAh की बैटरी देखने को मिल जाती है, जो की एक फोल्डिंग फोन के लिए काफी बढ़िया बैटरी बेकअप देती है।
  • रियर कैमरा :- मोटोरोला रेज़र 5जी की कैमरे की बात करें, तो इस फोन में हमें 64 मेगापिक्सल का शानदार कैमरा देखने को मिल जाता है, जो 13 मेगापिक्सल के अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा के साथ आता है।
  • फ्रंट कैमरा :- साथ ही इस फोन में हमें 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी सैल्फी कैमरा देखने को मिलता है, जो लॉ लाइट में भी शानदार फोटोस् लेने में सक्षम है।

Motorola Razr 5G के फीचर्स (Motorola Razr 5G  Features)

Motorola Razr 5G

Credit:Google

  • इस फोन के अंदर हमें 144HZ का रिफ्रेशरेट देखने को मिल जाता है।
  • साथ ही इस फोन में हमें 395ppi का ओलेड डिस्प्ले देखने को मिल जाता है।
  • वहीं इस फोन में हमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिल जाता है।
  • साथ ही यह फोन स्पलैशप्रूफ है, मतलब पानी की बूंदो से इसे ज्यादा नुकसान नही होने वाला है।
  • साथ ही फोन के बैक में भी आपको छोटी सी स्क्रीन मिलने वाली है, जिससे आप अधिकतम काम संभव कर सकते है।
  • Motorola रेज़र 5जी में पंचहोल डिस्प्ले कैमरा देखने को मिलने वाला है।
  • साथ ही इस फोन में हमें सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट कैमरा मिलने वाला है।
  • फोन की स्क्रीन सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन देखने को मिल जाता है।
  • साथ ही यह फोन ब्लैक औऱ गोल्ड कलर में आने वाला है।

Motorola Razr 5G की कीमत और लॉचडेट (Motorola Razr 5G Price & Colours)

Motorola Razr 5G

Credit:Google

Motorola की रेज़र सीरीज की लिस्ट में अन्य फोन में भी शामिल होने जा रहे है। जिनकी कीमत उनके फीचर्स औऱ डिजाइन के हिसाब से अलग होने वाली है। सीरीज के बेस मॉडल मोटोरोला रेज़र 5जी मॉडल की कीमत 80,990 रुपए अनुमानित तौर पर हो सकती है। साथ ही इसके टॉप मॉडल की कीमत 100,000 तक जा सकती है। बात अगर फोन की लॉचिंग की करे, तो यह फोन भारत में जल्द ही लॉच किया जा सकता है। साथ ही इस फोन की अनुमानित लॉचडेट 23जून 2023 बताई जा रही है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp