Top News

Happy Mother’s Day 2021: चप्‍पल, झाडू सहित ये 5 हथियार जो एक देसी माँ को आते हैं बहुत पसंद

Mother’s Day 2021: क्‍या आप जानते हैं मदर्स डे पहली बार अमेरिका में मनाया गया था, लेकिन आज ये पूरे विश्‍व की माताओं को उनके त्‍याग, और बलिदान का श्रेय देने के लिए मनाया जाता है। भारत में भी यह दिन काफी प्रचलित तरीके से मानाया जाता है।

बात अगर इंडियन मदर्स की जाए तो भारत में हमेशा से ही मां के प्‍यार करने का तरीका अलग रहा है। अपने बच्‍चों को सुधारने के लिए कभी कभी भारतीय मां अक्रामक रूप में देखी भी गई है। यदि आप 25-30 साल की उम्र के हैं। तो अब तक, आप अच्छी तरह से समझते हैं कि आपकी माँ की डांट और पढ़ाना वास्तव में आवश्यक था।

उन शानदार और असाधारण दिनों के लिए अपनी माँ को धन्यवाद दें जिसने आपको सुधारने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। अगर आज आप एक समझदार व्‍यक्ति हैं तो इसका श्रेय कुछ ऐसे हथियारों को भी जाता जो आपकी माँ ने इस्तेमाल किए थे।

Mother’s Day के इस खास मौके पर यहां बात करने वाले हैं उन फेमस हथियाओं की जो भारतीय मां को बहुत पसंद आते हैं।

  1. चप्‍पल

ऐसा कहा जाता है कि मां के पैरो में जन्‍नत होती है, होती होगी लेकिन भारतीय मां के पैरो में एक और चीज होती है वह है चप्‍पल और ये चप्‍पल वक्‍त आने पर हथियार का काम करती है।

  1. झाडू

झाड़ू इंडियन मदर्स का का सबसे पसंदीदा हथियार है। घर की गंदगी को साफ करने के अलावा झाड़ू बच्चों को सही करने में भी मदद करता है।

  1. बेलन

भारतीय मां इस हथियार का अधिकतर उपयोग तब करती है जब आप खाने को लेकर कोई तमाशा करते हैं। भारत में जब कोई बच्‍चा टिंडे या कद्दू की सब्‍जी खाने से मना करता है तो बेलन एकमात्र इसका इलाज होता है।

  1. थापी

अगर आपके घर में वॉशिंग मशीन है तो आप किस्‍मत वाले हैं क्‍योंकि जिनके घर में कपड़े धोने की मशीन नहीं होती है वहां वॉशिंग पेडल का उपयोग किया जाता है जिसे देसी भाषा में थापी कहा जाता है। इसका इस्‍तेमाल भारतीय मां तब करती है जब बच्‍चे जरूरत से ज्‍यादा बड़ी गलती करते हैं।

  1. थप्‍पड़

थप्‍पड़ भारतीय मां के लिए एक कॉमन हथियार जो लगभग रोज उपयोग किया जाता है। “एक थप्पड़” सबसे सस्ता, सबसे आसान और हमेशा उपलब्ध बाल होने वाला हथियार है। अपनी मां के हाथ का थप्‍पड़ देश का लगभग हर युवा खा चुका है।

 ये कुछ चीजें थी जिन्‍हें भारतीय माताएं अक्‍सर हथियार के तौर पर उपयोग करती हैं Mother’s Day के मौके पर आप भी अपनी यादे ताजा करिए और कमेंट करके बताइए कि चप्‍पल, झाड़ू या बेलन में से आपकी मां का सबसे पंसदीदा हथियार कौनसा था।

यह भी जरूर पढ़ें- फिटनेस क्‍यों जरूरी है इसका विश्‍वास आपको ये 7 तस्‍वीरें देखकर हो जाएगा !

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp