Delhi

Global Millets Conference: ग्लोबल मिलेट्स सम्मेलन में मोदी मोटे अनाज को देंगे नई उड़ान, करीब 100 देशों लेंगे प्रोग्राम में हिस्सा!!

Global Millets Conference

नई दिल्ली। Global Millets Conference: पीएम नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली में ‘ग्लोबल मिलेट्स (श्री अन्न) सम्मेलन’ का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर पीएम मोदी अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स साल-2023 पर एक डाक टिकट और सिक्का जारी करेंगे।

साथ ही इस दो दिवसीय सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्यण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी उद्घाटन सत्र पर उद्बोधन देंगे।

इस उद्घाटन समारोह के दौरान इथियोपिया और गुयाना के राष्ट्रध्यक्षों के वीडियो संदेश चलाए जाएंगे। प्रोग्राम में छह देशों के कृषि मंत्री भी मौजूद रहेंगे। कृषि मंत्रियों के साथ गोलमेज सत्र और द्विपक्षीय बैठकें भी आयोजित की जाएगीं।

इस वैश्विक सम्मेलन में 100 से ज्यादा देशों की भागीदारी होने की आशंका है। पूरी दुनिया से कई हितधारक इस प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे। (Global Millets Conference)

मोटे अनाजों को लेकर अभियान

भारतीय गर्वमेंट का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स साल 2023 को किसानों, उपभोक्ताओं के समग्र लाभ और जलवायु के लिए एक जन आंदोलन बनाना है।

Global Millets Conference

credit; google

इसी सिलसिले को आगे बढ़ाने के लिए भारत सरकार ने आईवाईएम 2023 के लक्ष्यों को हासिल करने और भारत को मोटे अनाजों के वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करने के लिए बहु-हितधारक सहयोग पूर्ण दृष्टिकोण अपनाया है।

इसमें किसानों, स्टार्ट-अप, निर्यातकों, खुदरा व्यवसायों, होटल संघों तथा भारत और विदेशों में सरकार के विभिन्न अंगों को शामिल किया गया है। (Global Millets Conference)

Global Millets Conference

credit; google

साल 2023 मोटे अनाजों को अपनाने और बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साल भर चलने वाले अभियान और अनेक गतिविधियों का साक्षी बनेगा। (Global Millets Conference)

Also Read: कारो मे ADAS सेफ्टी सिस्टम की बढ़ी डिमांड, जानिए किन गाङियो मे है ये ADAS सिस्टम उपलब्ध

2023 अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष घोषित

बता दें, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 5 मार्च 2021 को साल 2023 को अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष के रूप में घोषित किया था। भारत सरकार द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव को 72 देशों का समर्थन मिला था। (Global Millets Conference)

Global Millets Conference

credit; google

इस घोषणा के जरिए पोषण के लिए पोषक अनाज के बारे में जागरुकता बढ़ाना, अनुसंधान एवं विकास और विस्तार में निवेश बढ़ाना और लोगों को अनाज के बारे में नई-नई जानकारी देना भी है। (Global Millets Conference)

Also Read: Oppo Find X6 Series, Oppo Pad 2 Launch date Confirmed: Specifications Tipped

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp