Uncategorized

YouTube और FB ने भी ट्विटर की तरह हटाया डोनाल्ड ट्रंप से बैन, 2 साल बाद पहली पोस्ट में लिखा- ‘आई एम बैक’

YouTube

मेटा और ट्विटर ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को री-स्टोर किया है। इसी क्रम में YouTube ने भी डोनाल्ड ट्रंप पर दो साल पूर्व लगा बैन हटा लिया है। फेसबुक पर वापसी के बाद पहली फुर्सत में ट्रंप ने आई एम बैक कैप्शन के साथ एक छोटा वीडियो पोस्ट किया है।

YouTube

credit: google

  • जनवरी 2021 में कैपिटल हिल दंगे के बाद भड़काऊ भाषण को लेकर सभी सोशल मीडिया कंपनियों ने डोनाल्ड ट्रंप को बैन कर दिया था।

यह भी पढ़ें: लॉन्च हुआ Meta का सब्सक्रिप्शन मॉडल, 990₹ होगा में फेसबुक अकाउंट वेरिफाई

दुनिया की जोखिम का मूल्यांकन- YouTube

डोनाल्ड ट्रंप के चैनल को री-स्टोर करने पर यूट्यूब ने ट्वीट करके कहा, “चुनाव से पहले मतदाताओं को प्रमुख राष्ट्रीय उम्मीदवारों से समान रूप से सुनने के अवसर को संतुलित करते हुए, हमने वास्तविक दुनिया की हिंसा के निरंतर जोखिम का सावधानीपूर्वक मूल्यांकन किया। इसी कड़ी में हमने ट्रंप के अकाउंट को बैन किया था।”

YouTube बैन हटना ट्रंप के लिए महत्वपूर्ण!

गौरतलब है कि सोशल मीडिया आज वोटरों के पास पहुंचने का सबसे बड़ा साधन हो गया है। डोनाल्ड ट्रंप भी 2024 के अमेरिकी चुनाव में हिस्सा लेने वाले हैं। इसलिए सोशल मीडिया का बैन हटना ट्रंप के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

  • Meta ने डोनाल्ड ट्रंप के इंस्टाग्राम अकाउंट को भी री-स्टोर कर दिया है।
YouTube

credit: google

सोशल मीडिया पर ट्रंप की उपस्थिती

यूट्यूब पर ट्रंप के 2.6 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं, जबकि फेसबुक पर यह संख्या 34 मिलियन और इंस्टाग्राम पर 23 मिलियन है। ट्रंप के खुद के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth पर 5 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

यह भी पढ़ें: EMI Calculator Makes Your Personal Loan EMI Calculation Easy; Know How

चुनाव अभियान पर किया फोकस

डोनाल्ड ट्रंप ने फेसबुक पर 12-सेकंड का एक वीडियो पोस्ट किया है जिसका कैप्शन “मैं वापस आ गया हूं” है। यह बिल्कुल वैसा है जैसे 2016 का चुनाव जीतने के बाद उन्होंने विजयी भाषण दिया था। इस वीडियो में ट्रंप ने 2024 के चुनाव के लिए अपने अभियान को भी डालने की कोशिश की। इसमें ट्रंप ने अपना प्रसिद्ध “मेक अमेरिका ग्रेट अगेन” का नारा डाला, जो उनके अंतिम सफल राष्ट्रपति अभियान के दौरान लोकप्रिय हुआ था।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp