Uncategorized

लॉन्च हुआ Meta का सब्सक्रिप्शन मॉडल, 990₹ होगा में फेसबुक अकाउंट वेरिफाई

stack 2023 03 18T110607.223.jpeg

Meta ने अमेरिका में अपने सब्सक्रिप्शन मॉडल की लॉन्चिंग कर दी है। अब अमेरिका के फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स मोबाइल वर्जन के लिए 11.99 डॉलर यानी करीब 990 रुपये और वेब वर्जन के लिए 14.99 डॉलर यानी करीब 1,240 रुपये मासिक शुल्क देकर अपने अकाउंट को वेरिफाई करा सकते हैं।

सरकारी पहचान पत्र से होगा Meta वेरिफाई

Meta ने पेड वेरिफाईड फीचर्स को सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में लॉन्च किया था। फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट को वेरिफाई कराने के लिए सरकारी पहचान पत्र देना होगा। पैसे देने वाले यूजर्स को डायरेक्ट कस्टमर सपोर्ट मिलेगा और उनके पोस्ट को ज्यादा रीच भी मिलेगी।

Meta

credit: google

यह भी पढ़ें: Spark 10 Universe: मिडिल क्लास के लिए Tecno ला रहा है सस्ता-सुंदर फोन, देखें फीचर्स

मस्क का आइडिया ‘पेड ब्लू सब्सक्रिप्शन मॉडल’

गौरतलब है कि एलन मस्क ने करीब 3,63,300 करोड़ रुपये में माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को खरीदने के बाद ब्लू सब्सक्रिप्शन मॉडल को पेश किया था। ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन मॉडल के तहत यूजर्स पैसे देकर अपने अकाउंट को वेरिफाई करा सकते हैं।

Meta से पहले ट्विटर का एलान

Meta से पहले माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने हाल ही में पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस Twitter blue को लॉन्च किया था। भारत में ब्लू टिक लेने और प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सर्विस के फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए मोबाइल यूजर्स को 900 रुपये प्रतिमाह चुकाने होंगे।

यह भी पढ़ें: Best Smartwatches Under Rs 1500 That Will Suit your Wrist the Most!!

Meta

credit: google

पिछले साल जारी हुई थी ट्विटर ब्लू

बता दें कि कंपनी ने 650 रुपये में सबसे कम कीमत वाला प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान भी जारी किया था। कंपनी ने ट्विटर ब्लू को पिछले साल ही नए रूप में जारी किया था। इसे पहले अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और जापान समेत कुछ देशों में लॉन्च किया गया था।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp