Automobile

कारो मे ADAS सेफ्टी सिस्टम की बढ़ी डिमांड, जानिए किन गाङियो मे है ये ADAS सिस्टम उपलब्ध

ADAS

समय के साथ चार पहिया वाहन कंपनियों द्वारा कई नए अच्छे और खास तौर पर सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए फिचर्स शामिल किए गए हैं। लेकिन आज कल ADAS फिचर की डिमांड कारो मे तेजी से बढ़ती जा रही है।

ADAS सिस्टम एक सेफ्टी सिस्टम है। जानिए क्या है ये ADAS सिस्टम और ये कैसे काम करता है, साथ ही जानिए किन गाङियो मे ये एडिएएस सिस्टम उपलब्ध है।

ADAS सिस्टम 

एडिएएस का फुल फार्म एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम है। यह गाङियो मे पाया जाने वाला एक फिचर है, जो ड्राइविंग को बेहतर बनाने को लिए कई अलग-अलग सुविधाएं प्रदान करता है।

ADAS

credit: google

जिन्हे वाहनों के संचालन के समय मानवीय त्रुटि घटक को हटाने के लिए डिज़ाइन किया जाता है। एडिएएस सिस्टम ड्राइवर की सहायता के लिए कार मे उपलब्ध कराए जाते हेै।

ADAS

credit: google

ये ड्राइवर को हर से बचाने के संकेत देता है। ADAS सिस्टम को वाहन के चारो ओर सेंसर के रुप मे लगाया जाता है। ये फिर ड्राइवर को खतरे की जानकारी प्रदान करता है। इसके दो भाग होते है- निष्क्रिय और सक्रिय सिस्टम।

Also read: कंपनी लगातार दे रही है इस SUV कार पर डिस्काउंट ऑफर, लेकिन 3 महीने से किसी ने नहीं खरीदी यह कार

निष्क्रिय एडिएएस सिस्टम या पैसिव ADAS सिस्टम

ADAS

credit: google

निष्क्रिय एडिएएस सिस्टम कंप्यूटर केवल एक असुरक्षित स्थिति में ही ड्राइवर को सूचना देता है। तब ड्राइवर व्दारा उस घटना को रोकने के लिए उचित कार्रवाही की जाती है। इसमे चेतावनी रुप में ध्वनियाँ, लाइट और कभी-कभी भौतिक प्रतिक्रिया होती है।

सक्रिय एडिएएस सिस्टम या एक्टिव ADAS सिस्टम

ADAS

credit: google

एक्टिव एडिएएस सिस्टम मे वाहन तुरंत एक्शन लेता है। इसमे ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, इमरजेंसी स्टीयरिंग, अनुकूली क्रूज नियंत्रण, लेन कीपिंग असिस्ट और लेन सेंटरिंग, ट्रैफिक जैम असिस्ट, सेल्फ पार्किंग जैसी सुविधाए प्रदान करता है।

कैसे काम करता है एडिएएस सिस्टम 

ADAS

credit: google

  • ADAS ड्राइवर को खतरे के प्रति सचेत करता है।
  • ADAS से वाहन अपने आसपास के वातावरण को समझकर, कंप्यूटर सिस्टम में सही तरीके से प्रोसेस करते है।
  • ड्राइवर को सही आउटपुट प्रदान करते है।
  • एडीएएस कंप्यूटरों को कार्रवाई के लिए यह जानकारी प्रदान करता है।

किन गाङियो मे है एडिएएस सिस्टम उपलब्ध

1. एमजी एस्टर

ADAS

credit: google

12,22,656 रुपये की कीमत वाली एमजी एस्टर मे  ऑटोनॉमस टेक्नोलॉजी के साथ ADAS सिस्टम उरलब्ध है, जिसमें अनुकूली क्रूज नियंत्रण, आगे की टक्कर की चेतावनी, स्वचालित आपातकालीन ब्रेकिंग, स्पीड असिस्ट, लेन कीप असिस्ट और लेन डिपार्चर प्रिवेंशन जैसे एडिएएस फिचर उपलब्ध होते है।

2. होंडा सिटी ईएचईवी

ADAS

credit: google

20.42 लाख रुपये की कीमत वाली होंडा सिटी ईएचईवी मे ऑटो हाई बीम, कोलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम, कीप असिस्ट सिस्टम, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल,रोड डिपार्चर मिटिगेशन जैसे एडिएएस फिचर उपलब्ध होते है।

3. महिंद्रा एक्सयूवी700

ADAS

credit: google

इसमे एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, हाई बीम असिस्ट, ट्रैफिक सिग्नल रिकग्निशन, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीप असिस्ट, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, फ्रंट कोलिजन वार्निंग जैसे एडिएएस फिचर उपलब्ध होते है।

4. हुंडई टस्कन

ADAS

credit: google

इसमे व्हीकल डिपार्चर अलर्ट, स्मार्ट क्रूज कंट्रोल, फोरवर्ड कोलिजन वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन वार्निंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, लीडिंग व्हीकल डिपार्चर अलर्ट, सेफ एग्जिट वार्निंग जैसे एडिएएस फिचर उपलब्ध होते है। इसकी कीमत 27 से 35 लाख रुपये है।

Also read: Kia EV9: 3 Lesser Known Fact About The Car

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp