Delhi

MLA Salary Increase: 1 लाख 70 हजार हुई दिल्ली सीएम की सैलरी, विधायकों को मिलेंगे 90 हजार रुपए

MLA Salary Increase

MLA Salary Increase: दिल्ली बजट सत्र 17 मार्च से स्टार्ट होने वाला है और इससे पहले ही दिल्ली के नेताओं को खुशखबरी मिल गई है। विधायकों और मंत्रियों के वेतन और भत्तों में 66 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोत्तरी की गई है।

दिल्ली सरकार के कानून विभाग की एक अधिसूचना के मुताबिक, विधायकों को अब हर महीने 90 हजार रुपए मिलेंगे, जो कि पहले 54 हजार रुपए मिलते थे। (MLA Salary Increase)

अधिसूचना के मुताबिक, सीएम और मंत्रियों, स्पीकर, डिप्टी स्पीकर, मुख्य सचेतक और विपक्ष के नेता के वेतन और भत्ते को भी मौजूदा 72 हजार रुपए से बढ़ाकर 1 लाख 70 हजार रुपए प्रतिमाह कर दिया गया है।

इतना बढ़ा विधायकों का वेतन

अधिसूचना के अनुसार, विधायकों का मूल वेतन 12 हजार रुपए मासिक से बढ़ाकर 30 हजार रुपए और मंत्रियों का 20 हजार रुपए से बढ़ाकर 60 हजार रुपए प्रतिमाह कर दिया गया है।

MLA Salary Increase

Credit- Google

दैनिक भत्ता भी एक हजार रुपए से बढ़ाकर 1,500 रुपए कर दिया गया है। (MLA Salary Increase)

Also Read: PM Awas Yojna: पीएम आवास योजना के नाम पर 2 लाख की ठगी, महिला से अधिकारी बनकर शख्स ने ऐसे ऐंठी रकम!

इस साल पास हुआ था प्रस्ताव

जुलाई 2022 में, दिल्ली विधानसभा ने विधायकों और मंत्रियों के वेतन में बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव पारित किया। इस प्रस्ताव को राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद विधि विभाग ने वेतन वृध्दि की अधिसूचना जारी कर दी है। (MLA Salary Increase)

MLA Salary Increase

Credit- Google

विधायक के लिए वेतन वृध्दि 14 फरवरी से प्रभावी होगा, जब राष्ट्रपति ने इस पर अपनी सहमति दी थी। (MLA Salary Increase)

Also Read: iQoo Z7 5G Leaked: Specification, India Price, Colour, All Details Check Here!!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp