Madhya Pradesh

Madhya Pradesh विधानसभा बजट सत्र: विपक्ष ने उठाए कई सवाल, कन्या विवाह योजना में बंटे नकली ज़ेवर

Madhya Pradesh

Madhya Pradesh: आज से Madhya Pradesh विधानसभा बजट का दूसरा सत्र शुरू हुआ हैं। जिसमें विपक्ष द्वारा कन्या विवाह योजना में बांटे गए नकली जेवरों की बात निकाली गई। जिस पर केन्द्रीय मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जाँच करने की बात कही।

कन्या विवाह योजना में जेवरों को लेकर हुई गडबड़ी का मुद्दा उठाया गया

आज के Madhya Pradesh विधानसभा बजट के सत्र में कॉंग्रेस विधायक विजय लक्ष्मी साधो ने कन्या विवाह योजना में जेवरों में हुई गडबड़ी का मुद्दा उठाते हुए बीजेपी पर निशाना साधा।

Madhya Pradesh

credit: google

साधो ने कहा कन्या विवाह योजना में देने वाले ज्वार नकली थे। जिसपर मंत्री ने भूल स्वीकारी और केन्द्रीय मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सही जांच का विश्वास दिलाया। जांच की बात सुनते ही विजय लक्ष्मी साधो ने जांच में विधायक को शामिल करने की बात कही।

Also read: आज से शुरू होगा Madhya Pradesh विधानसभा बजट सत्र का दूसरा चरण

इस मामले को लेकर एक बार फिर सदन मे हंगामा हुआ। जिसके बाद स्पीकर ने कहा – संसदीय मंत्री से अनुरोध हैं, जब जाँच हो तो विधायक को बुला ले।

इन मुद्दो पर उठे सवाल

Madhya Pradesh

Credit: Google

Madhya Pradesh विधानसभा बजट के दूसरे सत्र में अब तक प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष द्वारा कन्या विवाह योजना, OBC को 27% आरक्षण, विदिशा मेडिकल कॉलेज में खाली पदों और सीटों को लेकर सवाल उठाए गए। साथ ही सरकारी स्कूलो में पर्याप्त सुविधाओं की लेकर भी सवाल खड़े किए गए।

जीतू पटरी के निलम्बन को लेकर हो सकती हैं चर्चा

Madhya Pradesh

Credit: Google

Madhya Pradesh विधानसभा बजट के पिछले सत्र मे जीतू पटवारी को विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम द्वारा निलंबित किया गया था। इसके बाद कॉंग्रेस ने इस बात पर काफी हंगामा किया था।

आज सदन में एक बार फिर हंगामा होने के आसार हैं। अब तक बजट सत्र के 5 सत्र समाप्त हो चुके हैं, और 8 सत्र अभी भी बाकी हैं। मध्यप्रदेश विधानसभा बजट सत्र 27 मार्च तक चलेगा ।

Also read: From Panchayat to Parliament: President Murmu’s Message to Women of Madhya Pradesh

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp