Oscar 2023 Winners List: एंटरटेनमेंट के सबसे बड़े अवॉर्ड्स माने जाने वाले ऑस्कर्स अवॉर्ड का अनाउंसमेंट हो चुका है। इस बार ऑस्कर की अवॉर्ड नाइट में भारत ने बड़ा इतिहास रच दिया है और वो भी न केवल एक बल्कि दो ऑस्कर अपने नाम कर लिए हैं।

Credit- Google
भारत की दो फिल्मों को मिला Oscar 2023
Oscar 2023: जीं हां, फिल्म आरआरआर के गाने नाटू नाटू ने बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी जीता । तो वही ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म में ऑस्कर जीता है।

Credit: Google
इसमें कोई शक नहीं है कि इंटरनेशनल मंच पर ये भारत के लिए एक काफी बड़ा दिन है और सिनेमा जगत में अपना लोहा मनवाने में भारत ने कामयाबी हासिल की है।
Also Read: Oscar Awards 2023 : Deepika Padukone Looked Alluring in Her Mermaid Gown
ये बनी Oscar 2023 की बेस्ट फिल्म
वहीं अगर बाकी कैटेगरीज की बात करें तो ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’ ने बेस्ट फिल्म बन गई है। वहीं ब्रेंडन फ्रेजर को द वेल के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। इसी के साथ मिशेल योह को ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है।

Credit: Google
बता दें कि मिशेल योह पहली साउथ एशियन एक्ट्रेस हैं जिन्होंने ऑस्कर में बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब जीता है. यहां नीचें देखें ऑस्कर विनर्स की पूरी लिस्ट कौन जीता और कौन विजेता
Oscar 2023 Winners List: Oscar Awards 2023 के विनर्स की पूरी लिस्ट
बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग: नाटू नाटू (RRR, एम.एम. कीरावनी, चंद्रबोस)
बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री: ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’
बेस्ट फिल्म: एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स
बेस्ट डायरेक्टिंग: डेनियल क्वान और डेनियल शिनर्ट (एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस)
बेस्ट प्रॉडक्शन डिजाइन: ऑन क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट
बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले : एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस
बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म: द बॉय, द मोल, द फॉक्स एंड द हॉर्स
बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइल: ‘द व्हेल’
बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म: ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट
बेस्ट फिल्म एडिटिंग: पॉल रॉजर्स (एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस)
बेस्ट साउंड: टॉप गन मैवरिक
बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स : अवतार: द वे ऑफ वॉटर