Madhya Pradesh

आज से शुरू होगा Madhya Pradesh विधानसभा बजट सत्र का दूसरा चरण

Madhya Pradesh

Madhya Pradesh: आज यानी सोमवार से Madhya Pradesh विधानसभा के बजट का दूसरा सत्र प्रारंभ होगा। जिसमें विभिन्न मसलों पर चर्चा करते हुए समाधान निकाला जाएगा। इसके अलावा बजट पर भी चर्चा होगी।

आज से शुरू होगा Madhya Pradesh विधानसभा बजट का दूसरा सत्र

Madhya Pradesh

Credit: Google

आज से Madhya Pradesh विधानसभा कर बजट का दूसरा सत्र शुरू होने वाला हैं। पिछले 9 दिनों से होली और रंगपंचमी के त्यौहार होने के कारण अवकाश चल रहे थे। लेकिन अब इस सत्र को आगे बढ़ाते हुए आज से बजट सत्र प्रारंभ किया जा रहा हैं। Madhya Pradesh विधानसभा बजट सत्र के 5 दिन पूरे हो चुके हैं।

Madhya Pradesh

Credit: Google

जिसमें चौथे दिन कॉंग्रेस विधायक जीतू पटवारी को निलंबित किया गया था। बाकी के बचे 8 सत्र में बजट और महत्त्वपूर्ण मुद्दो पर चर्चा के माध्यम से समाधान निकाला जाएगा।

कॉंग्रेस विधायक को किया निलंबित

बता दे Madhya Pradesh विधानसभा बजट के पिछले सत्र में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम द्वारा कॉंग्रेस विधायक जीतू पटवारी को निलंबित किया गया था। पिछले सत्र में जो हंगामा हुआ उसके बाद विधानसभा अध्यक्ष द्वारा ये निर्णय लिया गया था। इसके बाद कॉंग्रेस ने गिरीश गौतम के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दिया।

Madhya Pradesh

Credit: Google

इसके अलावा संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा और विपक्ष के सदस्य सज्जन सिंह ने सदन नियमावली फाड़ कर फेंक दी थी, और भयंकर हंगामा किया था। जिसके बाद नरोत्तम मिश्रा, सज्जन सिंह, और विजय लक्ष्मी साधो के विरुद्ध विशेषाधिकार हनन करने की शिकायत की गई थी।

Also read: Madhya Pradesh (M.P.) विकास प्राधिकरण: 46 नियुक्तियों में दूसरे दलों से आए एक चौथाई नेताओं को मिला मंत्री का दर्जा ।

हांलाकि अब बताया जा रहा हैं कि यदि ये सभी माफी मांग लेते हैं तो इनका निलम्बन वापस लिया जा सकता हैं।

इस साल के अंत मे होंगे मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों

बता दे इस बार साल के अंत मे Madhya Pradesh विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव से पहले मध्यप्रदेश विधानसभा बजट सत्र चर्चा के लिए काफी हैं। ये सत्र अभी 13 से 17 मार्च तक चलेगा।

Madhya Pradesh

Credit: Google

फिर 2 दिन के अवकाश के बाद 20 और 21 मार्च को फिर से बैठक होगी, और 27 मार्च को मध्यप्रदेश विधानसभा बजट सत्र का समापन किया जाएगा।

Also read: Shivraj’s 17 Lakh Crore Project Will Make State as Fit as a Fiddle!!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp