Politics

Madhya Pradesh (M.P.) विकास प्राधिकरण: 46 नियुक्तियों में दूसरे दलों से आए एक चौथाई नेताओं को मिला मंत्री का दर्जा ।

madhya pradesh

भाजपा ने निगम मंडलों की नियुक्तियों को होल्ड कर प्राधिकरणों में नेताओं को एडजस्ट करने की तैयारी को अंतिम रूप दिया है। संभवत: विधानसभा का बजट सत्र खत्म होते ही प्राधिकरणों में नियुक्त होने वाले अध्यक्ष, उपाध्यक्षों और सदस्यों की लिस्ट जारी होगी।

madhya pradesh

Credit: Google

M.P. किन विकास प्राधिकरणों में हुई हैं नियुक्तियां?

भोपाल विकास प्राधिकरण (BDA) में कृष्णमोहन सोनी को अध्यक्ष बनाया गया और उपाध्यक्ष सुनील पांडे, अनिल अग्रवाल लिली को बनाया गया है। इंदौर विकास प्राधिकरण में भाजपा के पूर्व संगठन मंत्री जयपाल सिंह चावड़ा को अध्यक्ष बनाया गया और उपाध्यक्ष राकेश गोलू शुक्ला को बनाया गया है।

Madhya Pradesh मेला प्राधिकरण में माखन सिंह चौहान को अध्यक्ष बनाया जा चुका है।

madhya pradesh

Credit: Google

Madhya Pradesh: नए एक चौथाई भाजपाइयों को मिला मंत्री का दर्जा ।

नए एक चौथाई भाजपाई ऐसे नेता हैं जो दूसरे दलों से आने के बाद भाजपा सरकार में मंत्री पद का दर्जा पा चुके हैं। इन नियुक्तियों की वजह से भाजपा के पुराने नेता खफा चल रहे हैं।  प्रभावशाली नेताओं को भी सत्ता में एडजस्ट करने के लिए माथापच्ची की जा रही है।

किन नए भाजपाइयों को मिला मंत्री का दर्जा?

दमोह के पूर्व विधायक राहुल सिंह लोधी Madhya Pradesh वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष हैं। छतरपुर जिले की बड़ामलहरा  के विधायक प्रद्युम्न लोधी को मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष हैं।  ग्वालियर जिले की डबरा सीट से  पूर्व विधायक इमरती देवी को मध्यप्रदेश लघु उद्योग निगम का अध्यक्ष बनाया गया हैं।

Also Read: Xi Jinping बने चीन के तीसरी बार राष्ट्रपति, चीन को दुनिया का सबसे ताकतवर देश बनाने की ली शपथ

मुरैना की सुमावली सीट से  पूर्व विधायक ऐदल सिंह कंसाना को Madhya Pradesh स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन का अध्यक्ष बनाया गया हैं। मुरैना जिले की दिमनी सीट से पूर्व विधायक गिर्राज दंडोतिया को मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम के अध्यक्ष हैं।

madhya pradesh

Credit: Google

बालाघाट जिले की वारासिवनी सीट  विधायक रहे प्रदीप जायसवाल  को  मप्र राज्य खनिज निगम लिमिटेड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। भिंड जिले की गोहद सीट  से  पूर्व विधायक रणवीर जाटव को  संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम के अध्यक्ष हैं। शिवपुरी जिले की करैरा सीट  से पूर्व विधायक जसवंत जाटव को मध्यप्रदेश राज्य पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

Also Read: Spain Disappointed By This Step Of Germany

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp