Top News

Xi Jinping बने चीन के तीसरी बार राष्ट्रपति, चीन को दुनिया का सबसे ताकतवर देश बनाने की ली शपथ

Xi Jinping

शुक्रवार को चीन के राष्ट्रपति Xi Jinping को तीसरी बार चीन का राष्ट्रपति बनाया गया। चीन की रबर स्टैंप पार्लियामेंट नेशनल पीपल्स कॉंग्रेस ने शी जिनपिंग का कार्यकाल तीसरी बार बढ़ा दिया हैं। शी जिनपिंग चीन के दूसरे सबसे ज्यादा समय तक कार्यकाल सम्भालने वाले राष्ट्रपति होंगे।

Xi Jinping तीसरी बार बने राष्ट्रपति

चीन के राष्ट्रपति Xi Jinping का कार्यकाल तीसरी बार बढ़ा दिया गया हैं। शी जिनपिंग ने इस मौके पर बीजिंग मे हुई सेरेमनी में दाहिने हाथ से मुट्ठी बना कर और बांये हाथ को चीन के संविधान पर रखकर शपथ ली और चीन को दुनिया का सबसे ताकतवर और खुशहाल देश बनाने की बात कही।

Xi Jinping

credit: google

शी जिनपिंग(Xi Jinping) को 2977 वोटों से राष्ट्रपति बनाया गया। हालाकि इनका राष्ट्रपति बनना पहले से तय हो चुका था। जब चाइना की कम्यूनिटी पार्टी द्वारा शी जिनपिंग को राष्ट्रपति बनाने के लिए सभी ने अपना मत दिया था।

पिछले वर्ष ही चीन की कम्यूनिटी ने ये नियम खत्म कर दिया था, जिसके अनुसार कोई भी नेता चीन में केवल दो बार ही राष्ट्रपति बन सकता हैं।

Xi Jinping

credit: google

जिसके बाद शी जिनपिंग(Xi Jinping) के आजीवन राष्ट्रपति बने रहने के मार्ग खुल गए हैं। जो कि भारत के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता हैं।

Xi Jinping का लक्ष्य सेना को शक्तिशाली बनाना

शी जिनपिंग ने हमेशा से अपनी सेना को सशक्त बनाने के लिए प्रयास बेहतर प्रयास किए, और आज भी चीन के राष्ट्रपति सेना को और अधिक बलशाली बनाने के लिए चीन ने पिछले हफ्ते डिफेंस बजट घोषित किया था, जिसमें चीन ने इस साल 18 लाख करोड़ रुपये केवल अपनी रक्षा पर खर्च करने की बात कही थी।

Xi Jinping

credit: google

शी जिनपिंग का मुख्य लक्ष्य हमेशा से चीन की सेना यानी पीपल्स  लिबरेशन आर्मी को सबसे ताकतवर बनाना हैं।

शी जिनपिंग ने संसद में कहा था कि हमे सेना का तेजी से विकास करना होगा।चीन को आगामी सभी प्रकार के खतरों से बचाने के लिए पीपल्स  लिबरेशन आर्मी को विश्व की सबसे ताकतवर फौज बनाना होगा।

Also read: SAUDI पर CHINA के राष्ट्रपति:दोनों देशों के बीच 30 अरब डॉलर के समझौते होंगे; AMERICA इस विजिट से परेशान

शी जिनपिंग के राष्ट्रपति बनने के बाद भारत के सामने चुनौतियाँ

भारत और चीन के संबंध कितने तनावपूर्ण हैं ये तो सभी जानते हैं। लेकिन Xi Jinping के एक बार फिर राष्ट्रपति बनने से अब भारत के लिए चुनौतियाँ और भी बढ़ती नजर आ रही हैं।

Xi Jinping

credit: google

अब शी जिनपिंग के आजीवन राष्ट्रपति बने रहने की सम्भावनाए बढ़ चुकी हैं, जिसके बाद भारत की सुरक्षा पर खतरा बढ़ गया हैं। अब भारत चीन बॉर्डर के साथ लाइन ऑफ कंट्रोल में चीन की तरफ से अपना बल दिखाया जा सकता हैं। वही पाकिस्तान के छींक साथ सम्बंध भी चिंता का विषय बने हुए हैं।

कौन है Xi Jinping?

शी जिनपिंग(Xi Jinping) केवल 9 साल के थे, जब उनके पिता को माओ जेल भेज दिया गया था। उनके परिवार मे माता पिता के अलावा दो बड़ी बहन थी। पिता के जेल जाने के बाद शी जिनपिंग की माँ मजदूरी करने पर विवश हो गई।

Xi Jinping

credit: google

जीवन में कई मुश्किल पड़ावों को पार करने के बाद शी जिनपिंग आज तीसरी चीन के राष्ट्रपति बने है। जो चीन के राष्ट्रपति के रूप में दूसरे सबसे ज्यादा कार्यकाल सम्भालने वाले नेता बने।

Also read: Why India’s Dependency On China Is Increasing?

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp