Health

Influenza: क्या भारत को नए वायरस Influenza से डरने की जरूरत है? जाने Influenza को गहराई से

Influenza: क्या भारत को नए वायरस Influenza से डरने की जरूरत है?

देश के कुछ सबसे सम्मानित चिकित्सा संस्थानों के चिकित्सा विशेषज्ञों ने होली के दौरान लोगों को बहुत सतर्क रहने की चेतावनी दी है, क्योंकि भीड़ वायरस के प्रसार को आसान बना देती है। इसलिए, जब आप त्योहार मना रहे हों, तो सावधान रहना सुनिश्चित करें और जारी किए गए सुरक्षा निर्देशों का पालन करें।

क्या है influenza?

Influenza: क्या भारत को नए वायरस Influenza से डरने की जरूरत है?

Credit: Google

Influenza को फ्लू के नाम से भी जाना जाता है। यह एक तरह की बीमारी है, जो RNA वायरस की वजह से होती है। यह वायरस जानवरों, पक्षियों व इंसानों की श्वसन नाली को संक्रमित करते हैं। आमतौर पर लोगों में इस वायरस के संक्रमण से बुखार, खाँसी, सर दर्द और थकान जैसे लक्षण देखने को मिलते है। इसके अलावा कुछ लोगों में मतली, उलटी, दस्त और गले में खराश जैसे लक्षण भी पाए जाते हैं।

H3N2 एक तरह का Influenza वायरस है

Influenza वायरस पर मेदांता के इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनल मेडिसिन एंड रेस्पिरेटरी एंड स्लीप मेडिसिन के अध्यक्ष और चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया का कहना है कि H3N2 एक तरह का Influenza वायरस है, जो हम हर साल के इस वक्त में देखते हैं। लेकिन यह एक वायरस है जो वक्त के साथ म्यूटेट होता है जिसे एंटीजेनिक ड्रिफ्ट कहा जाता है

पहले साल एक महामारी-H1N1, वायरस का वर्तमान किरकुलतींग स्ट्रेन H3N2 है, इआलिए यह एक सामान्य Influenza स्ट्रेन है। उनका कहना है की इसलिए मौजूद वक्त में हम इंफ्लुएंजा के केसों में बढ़ोतरी देख रहे है। इसके मरीजों में बुखार, गले में खराश, खाँसी, शाईर दर्द और नायक बहने के मामले बढ़ रहे है।

फ्लू (Influenza) कैसे फैलता है?

Influenza: क्या भारत को नए वायरस Influenza से डरने की जरूरत है?

Credit: Google

Influenza फ्लू एक अत्यधिक संक्रामक बीमारी है। यह बीमारी संक्रमित व्यक्तीय के संपर्क में आने पर या उसके छींकने या खाँसने पर फैलती है।
सांस के माध्यम से या चुंबन के द्वारा यह वायरस हमारे शरीर में जा सकता है। चांदी के बर्तन, दरवाज़े, हैन्डल, टीवी रीमोट्स, कंप्युटर कीबोर्ड और टेलीफोन जैसे सामानों को छूने से हम इस वायरस का शिकार हो सकते है।
यह वायरस हमारे शरीर में तब प्रवेश करता है जब हम अपने हाथ से नाक, आँख और मुँह को स्पर्श करते हैं।

कितना समय लगता है संक्रमण के फैलने में

Influenza: क्या भारत को नए वायरस Influenza से डरने की जरूरत है?

Credit: Google

लक्षण दिखने के सात दिन बाद आप किसी भी फ्लू से संक्रमित कर सकते हैं। ये वायरस आपके बलगम और थूक में आपके बीमार करने के 24 घंटे पहले से उपस्थित हो सकते है। इसका मतलब है की आप लक्षण दिखने से एक दिन पहले से हो किसी और व्यक्ति को संक्रमित कर सकते हैं। छोटे बच्चे बीमार होने के दूसरे सप्ताह में फ्लू को संक्रमित कर सकते हैं।

कितना खतरा है Influenza?

Influenza: क्या भारत को नए वायरस Influenza से डरने की जरूरत है?

Credit: Google

Influenza के अधिकतर मरीज बगैर किसी मेडिकल केयर के सेहतमंद हो जाते हैं, लेकिन कुछ केसों में ये गंभीर हो सकता है और मरीज की जान भी जा सकती है। डब्ल्यूएचओ के निर्देशों पर गौर किया जाए तो जोखिम के दायरे में आने वाले लोगों के जान जाने के अधिक केस होते हैं।

यह भी पढ़े: Kidney Day: जाने यह आसान उपाये,जो आपकी Kidney को बनाए स्वस्थ

क्या सावधानियां बरतें ?

Influenza: क्या भारत को नए वायरस Influenza से डरने की जरूरत है?

Credit: Google

Influenza फ्लू एक वायरस से होता है। फ्लू के दौरान एंटिबयोटिक्स तब तक कोई असर नहीं कर सकते, जब तक हमारे शरीर में बैकटेरिया के कारण कोई अन्य बीमारी नहीं हो जाती। जैसे एंटीवायर, जैसे- Oseltamivir और zanamivir
दर्द निवारक दवाएं फ्लू के लक्षण को कम कर सकती हैं, जैसे- सर दर्द, बदन दर्द आदि।

1. भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें।
2. मास्क का इस्तेमाल करें।
3. बार-बार आंखों और नाक को छूने से परहेज करें।
4. खांसते और छींकते वक्त मुंह और नाक रुमाल से ढक कर रखें।
5. पब्लिक प्लेस पर थूकने से बचें।
6. हाथ मिलाने या किसी भी तरह के शारीरिक संपर्क से बचें।
7. बगैर डॉक्टर की सलाह के एंटीबायोटिक के इस्तेमाल से परहेज करें।

यह भी पढ़े: World Kidney Day 2023: Things You Don’t Know About Kidney Disease!!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp