Uncategorized

Meta: अब Whatsapp Desktop यूजर्स कर सकेंगे Group Call, जानिए अपडेट की नई सुविधाएं

Meta

यूजर्स की सुविधा के लिए Meta स्वामित्व वाला इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (WhatsApp) नए-नए अपडेट और फीचर्स लाता रहता है। इसी क्रम में अब WhatsApp ने डेस्कटॉप यूजर्स के लिए नया अपडेट जारी किया है। इस अपडेट में यूजर्स को कई नए फीचर्स मिलने वाले हैं।

Meta

credit google

जानकारी के मुताबिक Meta ने हाल ही में ग्रुप एडमिन की पावर बढ़ने के लिए नए सिक्योरिटी फीचर्स को जारी किया है। नए अपडेट में यूजर्स को बेहतर Group Call की सुविधा मिलेगी। साथ ही डेस्कटॉप वर्जन को पहले से फास्ट भी किया गया है।

यह भी पढ़ें: Noise ColorFit Icon 2 Vista Launched In India: AMOLED Display, 7-Day Battery Life, Know More

Meta का नया अपडेट

नए अपडेट के साथ Meta ने ग्रुप कॉल में ऑडियो और वीडियो कॉल में सुधार किया है। वहीं यूजर्स अब ज्यादा से ज्यादा लोगों को ग्रुप कॉल में इनवाइट कर सकते हैं। Meta के एक ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, विंडोज के लिए नया व्हाट्सएप डेस्कटॉप एप अब यूजर्स को आठ लोगों के साथ ग्रुप वीडियो कॉल और 32 लोगों के साथ ऑडियो कॉल का आनंद लेने में सक्षम बनाता है।

मोबाइल वर्जन जैसा इंटरफेस

Meta के अनुसार आने वाले समय में इस लिमिट को और बढ़ाया जा सकता है। जिससे यूजर्स दोस्तों, परिवार और सहकर्मियों के साथ जुड़े रहें। Meta ने बताया कि विंडोज के लिए नए Whatsapp Desktop एप में मोबाइल वर्जन के जैसा इंटरफेस है। यह अपडेट नई मल्टी-डिवाइस क्षमताओं को भी पेश करता है, जो फास्ट डिवाइस लिंकिंग और सिंकिंग करता है।

Meta

credit: google

डाटा रहेगा सुरक्षित

गौरतलब है कि विंडोज के लिए डेस्कटॉप एप कंपनी के अन्य एप की तरह ही मोबाइल फोन, कंप्यूटर और टैबलेट सहित कई डिवाइस पर मैसेजिंग, मीडिया और कॉल के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन की पेशकश जारी रखेगा। मैसेज, मीडिया और कॉल जैसे सभी कंटेंट को किसी तीसरे व्यक्ति द्वारा एक्सेस नहीं किया जा सकता है, यहां तक कि एप द्वारा भी नहीं।

यह भी पढ़ें: Nothing Ear 2 ईयरबड भारत में लॉन्च: फुल चार्ज पर मिलेगा 36 घंटे का प्लेबैक टाइम, देखें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

ग्रुप एडमिन को मिलेगा ज्यादा पावर

Meta के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने कहा ये परिवर्तन पिछले कुछ महीनों में किए गए कुछ अपडेट के बाद हुए हैं। जिसमें ग्रुप को बड़ा बनाना और एडमिन को उनके द्वारा ग्रुप को मैनेज करने के लिए, मैसेज को डिलीट करने की क्षमता देना शामिल है। वहीं व्हाट्सएप के नए फीचर में एडमिन यह भी तय कर सकेगा कि ग्रुप में कौन शामिल हो सकता है और कौन नहीं। बता दें कि व्हाट्सएप एक साथ दो नए फीचर्स जारी करने जा रहा है। इन फीचर्स की मदद से ग्रुप एडमिन की पावर बढ़ने वाली है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp