Sports

Chennai Loves Dhoni: चेन्नई धोनी को क्यूँ करता है इतना प्यार ? पूर्व कप्तान ने इसपर क्या कहा, जानिए पूरी खबर !!

Chennai Loves Dhoni

Chennai Loves Dhoni: आईपीएल 2023 की शुरुआत बस अब एक सप्ताह में होने वाली है। ये सीजन आईपीएल का 16वां सीजन खेला जाएगा। सीजन की शुरुआत से पहले सभी टीम तैयारियों में जुट गई हैं।

Chennai Loves Dhoni

Source – Google

इस सीजन में सारे प्रशंसक धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स पर ज्यादा ध्यान दे रही है, ऐसी उम्मीद जतायी जा रही है, की ये उनका आख़िरी आईपीएल हो सकता है। इसी बीच पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने Ms Dhoni के प्रति चेन्नई के लोगों का प्यार अद्भुत है।

गावस्कर ने चेन्नई और धोनी पर क्या कहा ?

Chennai Loves Dhoni

Source – Google

Chennai Loves Dhoni: गावस्कर ने धोनी और चेन्नई के बीच के प्रेम पर बात करते हुए कहा – ”चेन्नई के लोगों का Ms Dhoni के लिए प्यार अविश्वसनीय है।” इस बार का आईपीएल Home & Away फॉर्मेट होने की उम्मीद है। जिसमें टीमों को अपने घरेलु और बाहर के मैदानों पर बराबर मुकाबले खेलेगी।

चेन्नई का चेपक स्टेडियम चेन्नई सुपर किंग्स का घरेलु मैदान है। ऐसे में चेन्नई के समर्थक चेन्नई सुपर किंग्स को अपने घरेलु मैदान मे खेलने और देखने को उत्सुक है। ये मुकाबला गुजरात टाइटनस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा, ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

पिछला साल नहीं रहा था, चेन्नई के नाम। 

Chennai Loves Dhoni

Source – Google

Chennai Loves Dhoni: पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन काफी खराब था। चेन्नई ने उस सीजन में 9वे स्थान पर रहकर सीजन खत्म किया था। चेन्नई 14 मुकाबलों में से केवल 4 ही जीत पायी थी।

Chennai Loves Dhoni: आईपीएल में कैसा है अब तक धोनी का प्रदर्शन ?

Chennai Loves Dhoni

Source – Google

Chennai Loves Dhoni: धोनी अब तक के आईपीएल के इतिहास के दूसरे सबसे सफल कप्तानो में से एक है। उन्होंने अपनी कप्तानी में चेन्नई को अब तक चार खिताब जीताये है। धोनी अब तक अपने आईपीएल करियर में कुल 234 मैच खेले हैं।

ये भी पढ़े: क्या वर्ल्ड से पहले रिकवर हो पाएंगे, बूमराह ? जानिए क्या है पूरा खबर !!

Chennai Loves Dhoni

Source – Google

इन मैचों की 206 पारियों में उन्होंने 39.2 की औसत और 135.2 के स्ट्राइक रेट से कुल 4978 रन बनाए हैं। इसमें धोनी ने 24 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं, उनके बल्ले से 346 चौके और 229 छक्के निकल चुके हैं।

ये भी पढ़े: लगातार तीसरी बार 0 पर आउट हुए, सूर्य कुमार यादव, रोहित शर्मा ने किया बचाव, जानिए क्या कुछ कहा !!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp