Uncategorized

Nothing Ear 2 ईयरबड भारत में लॉन्च: फुल चार्ज पर मिलेगा 36 घंटे का प्लेबैक टाइम, देखें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Nothing Ear 2

भारत के साथ ग्लोबल मार्केट में बुधवार, 22 मार्च को दिग्गज टेक ब्रांड Nothing ने ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ Nothing Ear 2 लांच कर दिया है। नथिंग का ये दूसरा ईयरबड है, इससे पहले कंपनी ने पिछले साल Nothing Ear 2 को लॉन्च किया था, कंपनी जिसकी 6 लाख युनिट बेच चुकी है।

Nothing Ear 2

credit: google

जानें कब से होगा उपलब्ध 

कंपनी ने ईयरबड की भारतीय मार्केट में प्राइज 9,999 रुपए रखी है। द Nothing Ear 2 डुअल-पेयरिंग, क्लियर वॉयस टेक्नोलॉजी के साथ आता है। कंपनी के अनुसार ये ईयरबड 40dB तक नॉइस रिडक्शन के साथ अब तक का कंपनी का बेस्ट ईयरबड है। आपके लिए यह फ्लिपकार्ट, मिंत्रा और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स पर 28 मार्च दोपहर 12 बजे से अवेलेबल रहेगा।

यह भी पढ़ें: देश में 6G की टेस्टिंग शुरू, PM MODI बोले- टेलीकॉम का बड़ा एक्सपोर्टर बनने की दिशा में भारत

Nothing Ear 2: 36 घंटा प्लेबैक टाइम

कंपनी के मुताबिक एक बार चार्ज करने पर यह ईयरबड 6 घंटे और चार्जिंग केस के साथ 36 घंटे का प्लेबैक टाइम देगा।Nothing Ear 2 एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन और IP54 रेटिंग के साथ आता है। इसके अलावा यह LHDC Audio 5.0 को भी सपोर्ट करता है। जिसके कारण इसके यूजर्स को अच्छी साउंड क्वालिटी मिलेगी

Nothing Ear 2

credit: google

Nothing Ear 2 के स्फेसिफिकेशन्स​​​​​​​

Nothing Ear 2 में कई अपग्रेड्स दिए गए हैं। यह पूरी तरह से वायरलैस हैं। वहीं, हाई-क्वालिटी साउंड के लिए इसमें हाई-रेस ऑडियो सर्टिफिकेशन दिया गया है, जिसमें LHDC 5.0 सपोर्ट मिलता है। साथ ही इसमें यूजर्स को हियरिंग ID के साथ एक पर्सनल साउंड प्रोफाइल बनाने का भी ऑप्शन मिलता है।

यह भी पढ़ें: Noise ColorFit Icon 2 Vista Launched In India: AMOLED Display, 7-Day Battery Life, Know More

शोर पर ऑटोमैटिकली एडजस्ट

Nothing Ear 2 में एक कस्टम डायफ्राम के साथ 11.6 मिमी डायनेमिक ड्राइवर है और पॉलीयुरेथेन और ग्रेफीन मेटिरियल को रीडिजाइन किया गया है। इसमें एडेप्टिव मोड रियल टाइम में आपके आस-पास के शोर के आधार पर ऑटोमैटिकली एडजस्ट करता है। इसके अलावा रिच हाई फ्रिक्वेंसी, डीपर और सॉफ्टर बेस मिलता है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp