Uncategorized

देश में 6G की टेस्टिंग शुरू, PM MODI बोले- टेलीकॉम का बड़ा एक्सपोर्टर बनने की दिशा में भारत

PM MODI

नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में इंटरनेशनल टेलीकम्यूकेशन यूनियन के नए क्षेत्रीय कार्यालय और इनोवेशन सेंटर का PM MODI ने आज (बुधवार, 22 मार्च) उद्घाटन किया। इवेंट के दौरान 6G टेस्टिंग को भी लांच किया गया है। इससे अब देश में जल्द ही 6G सर्विस की भी शुरुआत होगी।

PM MODI

credit: google

125 शहरों में 5जी कनेक्शन शुरू- PM MODI

PM MODI ने कहा कि टेलीकॉम टेक्नीक सिर्फ ताकत दिखाने का तरीका नहीं, बल्कि यह लोगों को सशक्त बनाने का मिशन है। भारत में 125 शहरों में 5जी कनेक्शन शुरू हो गए हैं। हम 100 5जी लैब देशभर में बनाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: WhatsApp 2 New Features: Now Group admin have more Power: All the Details Here

‘कई देशों के साथ काम कर रहा भारत’

PM MODI ने कहा कि दुनिया में टेलीकॉम टेक्नोलॉजी का बड़ा एक्सपोर्टर होने की दिशा में भारत आगे बढ़ रहा है। 5G की शक्ति की मदद से पूरी दुनिया का वर्क-कल्चर बदलने के लिए भारत कई देशों के साथ मिलकर काम कर रहा है।

PM MODI

credit: google

‘हमने सामने रखा अपना विजन डॉक्यूमेंट’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 5जी के शुरू होने के 6 महीने में ही हम 6जी टेक्नोलॉजी के बारे में भी बात कर रहे हैं। यह भारत के विश्वास को दर्शाता है। PM MODI ने आगे कहा कि आज हमने अपना विजन डॉक्यूमेंट भी सामने रखा है। ये अगले कुछ वर्षों में 6G रोलआउट करने का बड़ा आधार बनेगा।

मौके पर PM MODI ने कही ये खास बातें:

  • आज का दिन बहुत विशेष है, बहुत पवित्र है। आज से हिंदू कैलेंडर का नया वर्ष शुरू हुआ है। मैं आप सभी को और सभी देशवासियों को विक्रम संवत 2080 की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं।
  • मुझे खुशी है कि नववर्ष के पहले दिन टेलीकॉम ICT और इससे जुड़े इनोवेशन को लेकर एक बहुत बड़ी शुरूआत भारत में हो रही है।
  • इनके साथ ही भारत के पास जो दो प्रमुख शक्तियां हैं, वो हैं ट्रस्ट () और स्केल ()। बिना इन दोनों के हम टेक्नोलॉजी को कोने-कोने तक नहीं पहुंचा सकते। इस दिशा में भारत के प्रयासों की चर्चा आज पूरी दुनिया कर रही है।
  • बीते वर्षों में भारत ने DBT के माध्यम से ₹28 लाख करोड़ से अधिक भारतीयों के खातों में भेजे हैं। जनधन योजना के माध्यम से हमने अमेरिका की कुल आबादी से भी अधिक बैंक खाते खोले हैं।आधार के द्वारा उन्हें ऑथेंटिकेट किया और फिर 100 करोड़ से अधिक लोगों को मोबाइल के द्वारा कनेक्ट किया।
  • अब भारत के गांवों में इंटरनेट यूजर्स की संख्या शहरों में रहने वाले इंटरनेट यूजर्स से भी अधिक हो गई है। ये इस बात का प्रमाण है कि डिजिटल पावर कैसे देश के कोने-कोने में पहुंच रही है।
  • देश में बन रहे हर प्रकार के इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े डेटा लेयर्स को एक प्लेटफॉर्म पर लाया जा रहा है। टारगेट यही है कि इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास से जुड़े हर रिसोर्स की जानकारी एक जगह हो, हर स्टेकहोल्डर के पास रियल टाइम इंफॉर्मेशन हो।
  • आज का भारत डिजिटल रिवॉल्यूशन के अगले कदम की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहा है। आज भारत दुनिया में सबसे तेजी से 5G रोलआउट करने वाला देश है। सिर्फ 120 दिनों में ही 125 से अधिक शहरों में 5G रोलआउट हो चुका है। देश के लगभग 350 जिलों में 5G सर्विस पहुंच गई है।
PM MODI

credit: google

‘भारत का 5G रोलआउट दुनिया में तेज’

केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि कुछ साल पहले एक टेलीकॉम टावर के परमिट के लिए 220 दिन लगते थे, लेकिन अब इसमें केवल 7 दिन लगते हैं। भारत का 5G रोलआउट दुनिया में तेज है, 1,15,000 साइटें 5Gसिग्नल दे रही हैं।

यह भी पढ़ें: Delhi Budget 2023: कूड़े के तीनों पहाड़ों को खत्म करने की मिली डेडलाइन!, जानिए क्या है रोडमैप

जानिए क्या है ITU

इंटरनेशनल टेलीकम्यूनिकेशन यूनियन (ITU) इन्फॉर्मेशन और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) के लिए संयुक्त राष्ट्र की विशेष संस्था है। इसका हेडक्वाटर जिनेवा में है। यह लोकल, रूरल और स्टेट ऑफिसेस का एक नेटवर्क है। भारत ने क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना के लिए ITU के साथ मार्च 2022 में एक मेजबान देश समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp