Top News

Delhi Budget 2023: कूड़े के तीनों पहाड़ों को खत्म करने की मिली डेडलाइन!, जानिए क्या है रोडमैप

stack 2023 03 22T173620.465.jpeg

Delhi Budget 2023: दिल्ली सरकार ने 22 मार्च यानि बुधवार को एक दिन की देरी से अपना बजट पेश किया। सरकार ने वर्ष 2023-24 के लिए कुल 78 हजार 800 करोड़ का बजट पेश किया है। एक विशेष थीम पर बजट पेश करने के लिए विख्यात दिल्ली सरकार ने इस बार ने साफ-सुथरी दिल्ली के विजन को लेकर बजट पेश किया है।

Delhi Budget

credit: google

कैलाश गहलोत की डेडलाइन(Delhi Budget 2023):

कैलाश गहलोत ने कहा कि सरकार इन कूड़े के पहाड़ों को खत्म करने के लिए डेडलाइन भी दे रही है। दिसंबर 2023 तक ओखला लैंडफिल साइट, 2024 मार्च तक भलस्वा लैंडफिल साइट और 2024 दिसंबर तक गाजीपुर लैंडफिल साइट का अंत कर देंगे।

यह भी पढ़ें: Indian Crypto Users Represent 53% of the Global Total in 2023, 5x More than the US

  • Delhi Budget 2023: बजट सत्र के दौरान कैलाश गहलोत ने कई बार अपनी बात पर दबाव देते हुए कहा कि हम वादा करते हैं कि अगले दो साल में इन कूड़े के पहाड़ों का अंत हो जाएगा। इसके लिए हम एमसीडी के साथ मिलकर काम करेंगे। दो साल में दिल्ली के तीनों कूड़े के पहाड़ों का अंत हो जाएगा।
Delhi Budget

credit: google

  • Delhi Budget 2023: कैलाश गहलोत ने कहा कि इन पहाड़ों को खत्म करने की पहले ही कोशिश हुई है लेकिन हम इसे पूरा करके दिखाएंगे। अगर सच्चे मन और इमानदारी से काम किया जाए तो कुछ भी संभव है। अपनी बात रखते हुए उन्होंने एक शायरी भी पढ़ी। उन्होंने कहा, ‘जो कामयाबी हासिल करने का जूनून रखते हैं वो समुंदर पर भी पत्थर का पुल बना देते हैं।’

यह भी पढ़ें: Vikram Samvat 2080: आज से शुरू हो रहा है हिंदू नववर्ष, जानिए हिंदू कैलेंडर की 10 मुख्य बातें

‘दिल्ली पर काले धब्बे हैं कूड़े के पहाड़’

जानकारी के मुताबिक दिल्ली सरकार ने कुल नौ स्कीम का एलान किया है। जिसमें दिल्ली के तीनों कूड़े के पहाड़ों के अंत की घोषणा भी की गई है। वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि कूड़े के पहाड़ दिल्ली पर काले धब्बे जैसे हैं। इन्हें हम अगले दो साल में खत्म कर दें।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp