Top News

मृतकों की शांति के लिए पौधरोपण कर रहे द लायन सिटी सोसायटी के मेंबर्स 

द लायन सिटी सोशल कल्चरल अवेयरनेस वेलफेयर सोसायटी द्वारा चलाई जा रही मुहिम के तहत कोरोना काल में जो दुखद मृत्यु हुई हैं, उन लोगों की आत्मा की शांति के लिए संस्था के सदस्यों द्वारा पौधारोपण किया जा रहा है।  ‘एक पौधा मेरे अपने के नाम का, जो होगा सब के काम’ अभियान के तहत पौधारोपण करने का कार्य लगातार जारी है।

संस्था के अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी ने बताया कि जिस भी किसी परिवार ने किसी अपने को कोरोना काल में खोया हो द लाॅयन सिटी वेलफेयर सोसायटी इस असहनीय पीड़ा में और इस कठिन समय में उनके साथ है। और हम आपसे आग्रह करते हैं कि आप भी अपने परिजन के नाम से कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं और उसकी देखभाल अपने परिवार के सदस्य की तरह करें ताकि जो कमी आपके जीवन में आई है वह कमी कुछ हद तक भरे या कम हो।

समाज में एक पौधा आपके अपनों की याद में : 

समाज में एक पौधा आपकी तरफ से आपके अपने की याद में लगाया जाए, जो आने वाले समय में भी लोगों की मदद में ऑक्सीजन देकर करता रहे। इस कार्य का उद्देश्य अपने को खोने का गम,दर्द कुछ कम करना और पर्यावरण को संरक्षित करना है। संस्था के साथ मिलकर जो भी लोग पौधारोपण करना चाहते हैं, वे संस्था के पदाधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। संस्था के पदाधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपना योगदान देने हेतु पौधे लगाते रहना चाहिए। 

यह भी पढ़ें : गरीब परिवारों को नि:शुल्क राशन उपलब्ध करवा रही दिव्य जीवन और गूंज संस्था 

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp