Top News

गरीब परिवारों को नि:शुल्क राशन उपलब्ध करवा रही दिव्य जीवन और गूंज संस्था   

दिव्य जीवन एवं गूंज संस्था द्वारा मिशन राहत के तहत भोपाल के पास स्थित गांव गिट्टी फोड़ा को राशन के लिए गोद लिया गया। दोनों संस्थाओं द्वारा यहां के परिवारों को 1 महीने से ज्यादा का राशन नि:शुल्क उपलब्ध कराया गया है। दिव्यजीवन संस्था की संस्थापक डॉ. दिव्या भरतरे ने बताया कि गांव में लगभग सभी लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं तथा इनके पास लंबे समय से आय का भी कोई साधन भी नहीं है। ऐसे में जब संस्था को इस बारे में जानकारी मिली तो संस्था की टीम द्वारा गांव के लोगों के लिए मदद पहुंचाई गई। राहत कार्य के दौरान सोशल डिस्टेंस पूरी तरह से पालन किया गया।   
 
इन लोगोंं का रहा विशेष योगदान :


संस्था द्वारा मिशन राहत के तहत भोपाल के किन्नर समुदाय, एचआईवी पीड़ित मरीजों व दिव्यांग लोगों को भी राशन किट पहुंचाए गए हैं। राशन वितरण में दिव्यजीवन संस्था की संस्थापक डॉ. दिव्या भरतरे के अलावा नीली जैन, अमन, सूरज, डॉ. निशा, डॉ. रुपाली, हर्षिता, अंजलि, पारुल, नीरज अग्रवाल, तमन्ना बथारे, सोनू, मोहित विश्वकर्मा, विक्रम सूर्यवंशी, सीमा भरतरे, कविता गुजरे, अमित तिवारी, तनुजा, तरुण, डॉ. ऐनम एवं डॉ. नोमान उपस्थित थे।    

 
कोरोना काल में भी की लोगों की मदद : 


संस्था से जुड़े डॉ. संस्कार सोनी ने बताया कि दिव्यजीवन संस्था द्वारा कोरोना काल में भोपाल में नि:शुल्क भोजन वितरित करने वाले लोगों को पीपीई किट उपलब्ध कराए गए थे। वहीं जो लोग कोरोना से पीड़ित थे, किंतु आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से इलाज नहीं करवा पा रहे थे। ऐसे लोगों को पल्स ऑक्सीमीटर, नेबुलाइजर मशीन, थर्मामीटर आदि नि:शुल्क उपयोग के लिए उपलब्ध कराए गए थे।

यह भी पढ़ें : कंपनी जंगल नष्ट करने सुविधाएं देगी, मैं जंगल बचाने आजीवन सुविधाएं देता रहूंगा : संत भैया जी सरकार

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp