Top News

कोरोना से बचने के लिए 5 लाख का गोल्‍ड मास्‍क पहनते हैं कानपुर के गोल्‍डन बाबा, जानिए क्‍या है मास्‍क खासियत-

कोरोना महामारी के चलते देश और दुनिया से अतरंगी अतरंगी खबरे देखने को मिल रही हैं। कानपुर से आयी एक ऐसी ही खबर आजकल सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटौर रही है।  

कानपुर के गोल्‍डन बाबा ऊर्फ मनोज सेंगर कोरोना से बचने के लिए 5 लाख का गोल्‍डन मास्‍क पहने नजर आ रहे हैं। मनोज सेंगर को यूपी का बप्‍पी लहरी कहा जाता है।

गोल्डन बाबा को बप्पी लहरी की तरह सोने का शौक है। खबरों की माने तो मनोज सेंगर को उनके सोने के पहनावे की वजह से पूरे प्रदेश में गोल्‍डन बाबा के नाम से जाना जाता है। कोरोना वायरस महामारी के चलते भी गोल्‍डन बाबा पीछे नहीं हटे उन्‍होनें कोरोना से अपने आप को बचाने के लिए गोल्‍डन मास्‍क्‍ बनवाया जिसकी कीमत 5 लाख बताई जा रही है।  

गोल्‍डन बाबा बताते हैं कि “मास्क के अंदर एक सैनिटाइजर का घोल होता है जो 36 महीने तक काम करता है। इस मास्‍क को उन्‍होनें ‘शिव शरण मास्क’ नाम दिया है।”

इतना ही गोल्‍डन बाबा के पास उनके पास एक सोने का शंख, मछली और हनुमान जी लॉकेट भी है जो वे हमेशा पहने रहते हैं। सोने के भारी पहनावे को लेकर उन्‍हें पूरे कानपुर में पहचाना जाता है।

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया-

गोल्‍डन मास्‍क की खबर से पूरा सोशल मीडिया हैरान है और नेटिजन्‍स इस खबर पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

यह भी जरूर पढें- मध्‍यप्रदेश: नेमावार हत्‍याकांड ने किया सभी को हैरान, लोगों में आक्रोश, सीएम ने दिया बयान, जानिए पूरा मामला

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp